रुद्रप्रयाग/अनीशा चौहान/- घोलतीर बस दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के तीसरे दिन श्रीनगर/कीर्ति नगर डैम क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद किया गया है। यह युवती 19 वर्षीय मौली सोनी थी, जो गुजरात के पुना कुंभारिया रोड स्थित सिलिकॉन पैलेस बॉम्बे मार्केट की निवासी थीं।

बीते 26 जून को बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक मिनी बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी, जिसमें कई यात्री लापता हो गए थे। तब से लगातार जिला पुलिस, फायर सर्विस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
शनिवार को रेस्क्यू अभियान के दौरान श्रीनगर/कीर्ति नगर डैम क्षेत्र में अलकनंदा नदी में एक शव दिखाई दिया, जिसे जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद पहचान की कार्रवाई की गई, जिसमें शव की पुष्टि मौली सोनी के रूप में हुई। कीर्ति नगर पुलिस और श्रीकोट अस्पताल के सहयोग से शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी कि शेष लापता लोगों की खोजबीन के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है। दुर्घटनास्थल से लेकर श्रीनगर तक अलकनंदा नदी के किनारे-किनारे विभिन्न बिंदुओं पर वॉचर्स की नियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी सुराग को तुरंत पकड़ा जा सके।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। अब तक कुल तीन शव बरामद हो चुके हैं, जबकि अन्य लापता यात्रियों की तलाश जारी है।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार