
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- कड़ाके की ठंड के साथ की गरीबों की परेशानी भी काफी बढ़ गई है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जिनके पास ढंग से तन ढकने के लिए कपड़े भी नही होते। समाज के एक ऐसे ही एक वर्ग यानी रिक्शावालों की पीड़ा को समझते हुए ह्यूमैन केयर इंटरनेशनल संस्था ने अपने प्रेमधाम परिसर में बुधवार को रिक्शावालों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किये। इसके साथ ही संस्था के चेयरमैन डा. आर. के. मैसी ने रिक्शावालों की समस्या सुनी और उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
नववर्ष के उत्सव के तहत ह्यूमैन केयर इंटरनेशनल के चेयरमैन डा. मैसी ने बताया कि उनकी संस्था गरीबों व विक्लांगों तथा बेसहारा लोगों व बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। पिछले 38 सालों से हमारी संस्था लाखों बेसहारा बच्चों का सहारा बनी है। हमने हर साल समाज में पिछड़े वर्गो के भलाई के लिए कार्य किया है और गरीबों की हर संभव मदद की है। विशेष रूप से बच्चियों को निःशुल्क शिक्षित करने का हमारी संस्था ने बेड़ा उठा रखा है। जिसके लिए हम हर साल बच्चियों को उनके पैरों पर ख्,ाड़ी करने के लिए विभिन्न तरह के कोर्स कराते है जिनमें मेंहदी लगाना, बूटीक चलाना, पार्लर, ब्यूटिशियन, कम्पयूटर कोर्स, फैंशन एंड डिजाइनिंग के कोर्स कराना आदि शामिल है। हर साल हजारों बच्चियां ये कोर्स सीखकर अपने परिवार का सहारा बन रही है। इसके साथ ही हमारी संस्था समय-समय पर गरीब तबकों के लोगों को खाना व कपड़े देकर भी मदद करती है। आज संस्था ने रिक्शा पुलरों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े व कंबल तथा खाना वितरित किया है। इस कार्यक्रम एडवोकेट सत्यकाम सैनी, मिस्टर क्रिस्टोफर भट्टी के साथ-साथ एचसीआई के अधिकारियों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होने इस सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
आजादी के उत्सव में विश्व शांति का संदेश, इस्कॉन द्वारका में तिरंगे के रंगों में नजर आएँगे भगवान
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के स्पेस मिशन को नये अवसर मिलने की संभावना बढ़ी
फिर बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भीड़ से बचने की दी सलाह
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर मुद्दा
डीडीए में वित्तीय हेराफेरी में एलजी ने नौ सेवानिवृत्त व दो सेवारत अधिकारियों के खिलाफ दिये एफआईआर के आदेश
प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किला प्राचीर से अर्ध सेना झंडा दिवस कोष का करें ऐलान- रणबीर सिंह