
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मध्यप्रदेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कहते है इंसान के कर्मो के साथ उसकी किस्मत भी चलती है। यह वाक्या उस समय चरित्रार्थ हो गया जब मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान को पिछले दो सालों में छठी बार हीरा मिला। किस्मत उस पर इतनी मेहरबान हुई कि जहां वर्षों खुदाई के बाद भी लोगों को मायूसी हाथ लगती है वहीं इस किसान को दो साल में 6 हीरे मिल चुके है। बार-बार मिल रहे हीरों ने उसे दो साल में करोड़पति बना दिया है। छठी बार मिले इस हीरे की सरकार की ओर से नीलामी करवाई जाएगी।
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान को खुदाई के दौरान 6.47 कैरेट गुणवत्ता का हीरा मिला है। किसान ने यह जमीन सरकार से लीज पर ली थी। इससे पहले भी दो साल के अंदर पांच बार किसान को हीरा मिल चुका है। इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि जरुआपुर गांव की एक खदान में शुक्रवार को प्रकाश मजूमदार को हीरा मिला है। प्रभारी अधिकारी ने नूतन जैन ने बताया कि हीरे की जल्द ही नीलामी करवाई जाएगी और इसके दाम सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार ही तय किए जाएंगे। जानकारों की मानें तो 6.47 गुणवत्ता के हीरे की कीमत 30 लाख के आसपास होगी। हीरा पाने वाले किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि नीलामी के बाद वह इसकी राशि अपने चारों साझेदार के साथ बांटेंगे।
मजूमदार ने बताया कि हम सभी को खुदाई के दौरान 6.47 कैरेट का हीरा मिला था, जिसे हमनें सरकारी हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्हें 7.44 कैरेट का हीरा खुदाई में ही मिला था। इससे पहले भी उन्हें दो से 2.5 कैरेट गुणवत्ता के चार हीरे मिल चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि नीलामी के बाद जो कुछ भी राशि प्राप्त होगी, उसमें करों की कटौती कर बाकी की राशि किसान को दे दी जाएगी।
पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे होने का अनुमान है। हीरा रिजर्व क्षेत्र में सरकार की ओर से किसानों व मजदूरों को छोटे-छोटे टुकड़े लीज पर दिए गए हैं। हीरा मिलने पर उन्हें जिला खनन अधिकारी के पास जमा कराना होता है।
More Stories
जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने छत काटकर उड़ाए 25 करोड़ के जेवरात
अभय चौटाला को सोपी INLD की कमान , ओपी चौटाला ने बनाया बेटे को अपना उत्तराधिकारी
पवन खेड़ा ने PM मोदी पर बोला हमला कहा -सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धियों नहीं
CM अशोक गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव मुश्किल में ठिकानों पर ED की रेड
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिया बेटी को जन्म
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न