नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- टीवी के माध्यम से भारत के घर-घर में प्रसिद्धि पा चुकी हिना खान इन दिनों अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। कुछ हफ्तों पहले ही हिना खान ने अपने प्रशंसकों को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी। हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों तक अपनी सेहत की जानकारी पहुंचाती रहती हैं। इस बीच गुरुवार को हिना खान ने एक और वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो सिर मुंडवाती नजर आ रही हैं। वो ट्रिमर से खुद ही अपने बाल हटाते दिख रही हैं। इस दौरान वो भावुक भी नजर आईं। गौरतलब है कि टीवी धारावाहिक “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में काम करने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली थी।
इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने इंस्टा पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो ट्रिमर से अपने बालों को हटाते नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से भावुक अपील भी की है। उन्होंने कहा, “आप इससे तभी जीत सकते हैं, जब आप अपने आप को गले लगाते हैं, इसे अपनाना चाहते हैं। और मैं अपनी इस जंग के घावों को अपनाती हूं। मुझे लगता है कि आप जब अपना लेते हैं तो हीलिंग के एक कदम और पास आ जाते हैं। और सच में मैं अपने जीवन के उस पक्ष पर फोकस करना चाहती हूं।”
मेंटल हेल्थ के लिए उठाया ये कदम
गौरतलब है कि हिना खान ने पहली कीमोथेरेपी के बाद अपने बालों को छोटा करवाया था। बाल छोटा करवाते समय भी उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। अब उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, “मैं नहीं चाहती कि मैं जब अपने बालों में हाथ डालूं तो मेरे हाथ में मेरा बाल निकलकर आ जाए। इसलिए देर ना करके मैंने खुद ही अपने बालों को हटा लिया है।” उन्होंने कहा, “मुझे मेंटल हेल्थ नहीं खराब करना। शारीरिक हेल्थ से 10 गुना अच्छा मेंटल हेल्थ का होना जरूरी है। इस सफर में चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मुझे मेंटली स्ट्रांग रहना है।” इस वीडियो के माध्यम से हिना खान ने उन तमाम महिलाओं को भी संदेश दिया, जो इस दर्द से गुजर रही हैं।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के लिए JPC को मिले 84 लाख ईमेल और 70 बॉक्स में लिखित सुझाव, जानें कब होगी अगली बैठकें?
भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब चीन से होगा महामुकाबला
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
Nipah virus से केरल में एक युवक की मौत, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
गोपाल कांडा को समर्थन देगी भाजपा, सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामंकन
“मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन आवश्यक”, सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोला हमला