नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पानीपत/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-
सीआईए-3 ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हरियाणा के पानीपत पहुंचे अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस को उनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा मिला है। 35 देसी पिस्तौल और 45 मैगजीन बरामद किये है। जांच में इनके पास से कई लोगों के नाम सामने आए। इन हथियारों को 18 लाख रुपये में बेचा जाना था।
गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बुढ़ाखेड़ा गांव के महफूज उर्फ फौजी हाल पता बलजीत नगर, मध्यप्रदेश के जिला मंदसौर के निगावलपुरा गांव के संतोष व राय सिंह और जिला धार के खड़की गांव का हीरालाल है। पुलिस ने बताया कि महफूज उर्फ फौजी टैक्सी चलता था। वह टैक्सी की बुकिंग लेकर मध्यप्रदेश के गंधवानी गया था, वहीं पर अवैध हथियार तस्कर गिरोह के सरगना मध्य प्रदेश के जिला धार के गंधवानी गांव के बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव के संपर्क में आया। बच्ची ने उसे अवैध हथियार बेचकर जल्द लखपति बनने का सपना दिखाया। महफूज ने बच्ची से कई पिस्तौल 12 से 15 हजार रुपये में खरीदी और पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में 45 से 50 हजार रुपये में बेच दी थी। 30 और पिस्तौल का बच्ची को आर्डर दे दिया। इन पिस्तौल की महफूज को सप्लाई देने आए बच्ची के गुर्गे संतोष, राय और हीरालाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उक्त तीनों तस्कर पानीपत सहित हरियाणा के कई जिलों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में करीब 500 अवैध पिस्तौल बेच चुके हैं। पुलिस बच्ची और उसके कई गुर्गों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापे मार रही है।
एसपी शशांक कुमार सावन ने मंगलवार लघु सचिवालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि 18 अगस्त को सीआइए-थ्री इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर की टीम ने सिवाह के पास चौटाला रोड के डाडौला चौक से बैग सहित बलजीत नगर के महफूज को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पांच पिस्तौल व दस मैगजीन बरामद की गई। आरोपित को अदालत में पेश कर आठ दिन की रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में महफूज ने कबूल किया कि बच्ची यादव अवैध हथियार तस्कर गिरोह का सरगना है। बच्ची की फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाए जाते हैं। बच्ची ने कई प्रदेशों में अवैध हथियार बेचने के लिए गुर्गे लगा रखे थे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपियों के विदेशों से भी संबंध हो सकते है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
-पानीपत से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 4 तस्कर गिरफ्तार, विदेशों से भी जुड़े है तस्करों के तार
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!