
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा आज थानेसर पहुंची, जहां दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में एक विशाल रैली आयोजित की गई। यात्रा जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई निकाली गई, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
बीजेपी सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा के आरोप
लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा अपराधों और नशे के मामलों में नंबर वन बन गया है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा विकास के मामलों में नंबर वन था, लेकिन बीजेपी के शासन में स्थिति बदल गई है।
विधानसभा चुनावों में केवल कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला: हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का पूरा फायदा होगा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने जनता को पोर्टल में उलझा दिया और गुजरात में सफल योजनाओं को लागू नहीं किया।
विनेश फोगाट और अन्य मुद्दे पर दीपेंद्र हुड्डा की टिप्पणी
हुड्डा ने विनेश फोगाट को हरियाणा का गौरव बताते हुए उनकी मेहनत की सराहना की और कहा कि वह खेल नीति का शिकार हो गई हैं। मनीष सिसोदिया पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों पर झूठे केस दर्ज करवा रही है और राजनीति को नीतियों पर आधारित होना चाहिए।
बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी से पंद्रह सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे हैं, जिन पर अमल नहीं हो रहा है। उन्होंने ओबीसी और एससी समाज के अधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कच्ची नौकरियों के जरिए युवाओं को बहका रही है।
More Stories
दिल्ली में अतिक्रमण पर कार्रवाई: जेलरवाला बाग की एक हज़ार से ज़्यादा झुग्गियां ढहीं गई
हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, नहर से मिला शव
तेहरान में दहशत का माहौल: इज़रायली हमलों के बाद शहर छोड़कर भाग रहे लोग, सड़कों पर भारी जाम
इंद्रायणी नदी पर 30 साल पुराना पुल ढहा: अब तक 4 की मौत, 40 के बहने की आशंका
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप द्वारा “योग विक महोत्सव” का आयोजन – प्राणायाम व आसनों से दिया स्वस्थ जीवन का संदेश
हमारे बच्चों को न्याय दो”: डीपीएस द्वारका की मनमानी के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजे अभिभावक