
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/शिव कुमार यादव/- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने बादली में कार्यकर्ता बैठक करके नजफगढ़ हल्के से पार्टी उम्मीदवार नीलम कृष्ण पहलवान के लिए जोर शोर से प्रचार करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि इस बार दिल्ली में भी हरियाणा की तरह ही भाजपा की सरकार बनेगी।

इस मौके पर धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बादली और नजफगढ़ हल्का एक ही समझो और पांच फरवरी तक नजफगढ़ हल्के में पहुंचकर पूरा जोर लगा दो। नीलम को नजफगढ़ से विधायक बना दो, समझो बादली का ही विधायक बन गया। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर पांच फरवरी तक अपना अपना पूरा समय दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी को समर्पित कर दें और दिल्ली की जीत मोदी जी की झोली में डाल दो
धनखड़ ने कहा आज दिल्ली में प्रचार करके यहां आया हूं। दिल्ली में माहौल भाजपा के पक्ष में है। दिल्ली से आप ’दा’ जा रही है। भाजपा आ रही है। दिल्ली की सरकार में साझा करने के लिए नजफगढ़ से नीलम का बड़े बहुमत से जीतना जरूरी है। धनखड़ ने कार्यक्रम में बादली हल्के सहित अन्य नवनिर्वाचित और पूर्व मंडल अध्यक्षों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सभी नए और पूर्व मंडल अध्यक्ष दिल्ली चुनाव में जुट जाएं। पूरा जोर लगा दो। सभी जुट जाओ, एक एक वोट को संभालना है और भाजपा के पक्ष मतदान कराना है।
इस मीटिंग में कप्तान बिरधाना जिला परिषद चेयरमैन, संजय कबलाना, लीलू पहलवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ के आह्वान पर दिल्ली पहुंचकर पार्टी को बड़े बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। मीटिंग में कृष्ण पहलवान ने कहा कि बादली और नजफगढ़ मेरे लिए एक समान हैं। नजफगढ़ की जीत भी बादली हल्के की जीत होगी। उन्होंने कहा कि धनखड़ साहब के आशीर्वाद ने नीलम कृष्ण पहलवान को बड़ी जीत की ओर अग्रसर कर दिया है।
More Stories
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण: अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी मिला निमंत्रण
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
संस्कृत का विरोध भारत और भारतीयता का विरोध है : प्रो. मुरलीमनोहर पाठक