नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली की द्वारका उपनगरी के सेक्टर-22 में बनने वाले हज हाउस के विरोध में आज दिल्ली देहात के ग्रामीणों ने भरथल चौक पर सरकार के फैसले के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए धरना-प्रदर्शन किया और धरने के दौरान दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चेतावनी दी कि यह केवल सांकेतिक धरना-प्रदर्शन है और अगर सरकार ने अपना फैसला नही बदला तो ग्रामीण इसके लिए एलजी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का दरवाजा खटखटायेंगे। धरने में आई महिलाओं का कहना है कि यह हमारी जमीन है, हम इस पर हज हाउस नही बनने देंगे। सरकार चाहे तो इस जमीन पर अस्पताल, कॉलेज या फिर स्कूल बना सकती है लेकिन हज हाउस नही।
हज हाउस के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे फेडरेशन ऑफ द्वारका, पालम 360 और 28 गांवों के लोगों की मांग है कि यहां पर हज हाउस का निर्माण नहीं किया जाए.। इसके बदले यहां पर स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल या फिर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाए, जो कि सभी समुदाय के लोगों के लिए होगा। सांकेतिक धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि यहां पर हज हाउस नहीं बनने देंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री, एलजी और जरूरत पड़ी तो गृह मंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे। लोगों ने कहा कि सरकार से जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस हज हाउस के निर्माण के आदेश को वापस लेने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो वो अपने इस प्रदर्शन को बड़े पैमाने तक लेकर जाएंगे.। बता दें कि 15 साल पहले यहां पर हज हाउस के निर्माण की नींव रखी गई थी, उस वक्त स्थानीय लोगों के विरोध और नाराजगी के बाद इसका निर्माण स्थगित कर दिया गया था। जन भावनाओं के मद्देनजर दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हज हाउस के निर्माण को निरस्त कर दिया था, लेकिन 15 साल बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले इस ’हज हाउस’ के निर्माण कार्य को एक बार फिर से शुरू करवाने की घोषणा की है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
वहीं भाजपा ने भी लोगों की नब्ज टटोलते हुए न केवल धरने-प्रदर्शन में भाग लिया। भाजपा की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों की भावनाओं के विपरीत काम कर रही है और शान्तिप्रिय क्षेत्र को अपनी राजनीतिक लालसा पूरी करने के लिए युद्ध का मैदान बना रही है। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार को जनभावना का आदर करना चाहिए। हम सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं।
-हज हाउस के विरोध में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शना, दिल्ली सरकार के खिलाफ लगाये नारे
-ग्रामीणों की मांग- इस जमीन पर अस्पताल, कॉलेज या स्कूल का करें निर्माण,
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”