नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ के खैरा रोड़ पर अमन गार्डन के पास मंगलवार को हुई शिवांग उर्फ टिंकू की हत्या का खुलासा करते हुए द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने झाड़ौदा के गंदा नाला से नंदू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 बदमाश नाबालिग बताये जा रहे हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से 3 अत्याधुनिक पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल व 9 जिंदा राउंड बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका के अतिरिक्त डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को नंदू गैंग के शूटरों ने मंजीत महाल के शूटर शिवांग उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस सतर्क हो गई थी। हालांकि जिस गैंगवार की संभावना व्यक्त की जा रही थी उसे पुलिस ने अपनी कार्यवाही से पूरी तरह से रोक दिया है। इस मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एसीपी ऑपरोशन विजय सिंह यादव के निर्देशन में स्पेशल स्टाफ के इंजार्च नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई नानाग राम, एसआई रंजीव त्यागी, एसआई अरविंद, एसआई महेंद्र, एएसआई उमेश, एचसी अनिल, एचसी अजय, एचसी कुलभूषण, एचसी संदीप और सीटी संदीप ने एक मुठभेड़ के बाद चारो आरोपियों को झाड़ौदा के गंदा नाला से एक सूचना के बाद पकड़ा है। हालांकि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग भी की थी जो एएसआई उमेश की जैकेट पर लगी थी लेकिन पुलिस की तीन राउंड जवाबी फायरिंग में अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। जांच में आरोपियों से जो हथियार बरामद हुए उनमें से एक पिस्तौल वह भी है जिससे शिवांग उर्फ टिंकू पर गोली चलाई गई थी। स्पेशल स्टाफ टीम ने बीएसडी नगर में मामला दर्ज करा दिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने प्रतिद्वप्द्वी ग्रुप के एक और सदस्य को मारने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उन्हे समय से पकड़कर क्षेत्र में कई हत्याओं व वारदातों को सुलझाने में मदद की है। पुलिस ने आरोपियों की इस गिरफ्तार से दो और मामले सुलझने का भी दावा किया है। पुलिस टिंकू की हत्या की वारदात के बाद से आरोपियों की तलाश में छापेमारी व खोजबीन कर रही थी तभी पुलिस को कुछ ऐसी सूचनाऐं मिली कि जिसपर पुलिस ने कार्यवाही कर इस मामले के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान 1 सीसीएल “ए“, आयु-17 वर्ष। (पीएस छावला की हत्या के मामले में भी वांछित), 2. सीसीएल “बी“, आयु -16 वर्ष, 3. सौरभ पुत्र मनोज निवासी ग्राम- जरी, जिला- सोनीपत, आयु-18 वर्ष व 4. विनय उर्फ लालू पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव-खरखडी नाहर, नई दिल्ली, आयु -24 वर्ष के रूप में की है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कई वारदातों के टलने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि क्षेत्र में पुलिस शांति कायम करने के लिए हर कोशिश कर रही है।
More Stories
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
30 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 महिलाओं समेत 3 अफ्रीकी ड्रग पेडलर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिर्ची गैंग के एक बदमाश को किया गिरफ्तार
मकोका मामले में 11 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
ढांसा गांव में लगे दादा बूढ़ा मेले में स्नैचिंग करने वाली 4 महिलाएं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
द्वारका जेलबेल सेल ने ककरोला से एक बदमाश को किया गिरफ्तार