नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/अजब-गजब दुनिया/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हमारी पृथ्वी ऐसे अजब-गजब रहस्यों से भरी पड़ी है जो न केवल इंसान को आश्चर्यचकित करते हैं बल्कि अपने रहस्यों से दुनिया को अचंभित भी करते हैं।. ऐसे ही कुछ रहस्यमयी स्थान आइलैंड्स यानी द्वीपों पर भी छिपे हुए हैं। वैसे तो इस पूरी धरती पर हजारों आइलैंड हैं, जो बेहद ही अनोखे और खूबसूरत हैं। जहां घूमने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी आइलैंड हैं, जो अपनी एक अलग कहानी बयां करते हैं, जो बेहद ही हैरान करने वाली होती है। ऐसी ही एक हैरान करने वाली कहानी अफ्रीका के एक आइलैंड, जिसका नाम है फडिऊथ आइलैंड. पश्चिम अफ्रीका में सेनेगल कोस्ट के पास स्थित यह आइलैंड बेहद ही अनोखा है।
आपने समुद्र में सीपियां तो देखी ही होगीं, ये एकदम अद्भुत होती हैं। देखने में तो सभी सीपियां एक जैसी ही होती हैं, लेकिन असल में ये अलग-अलग किस्म की होती हैं। फडिऊथ आइलैंड इन्हीं सीपियों से पूरी तरह भरा पड़ा है। ऐसा लगता है जैसे इस पूरे आइलैंड का निर्माण इन्हीं सीपियों से ही हुआ है।
इस आइलैंड पर अब तक करोड़ों की संख्या में अलग-अलग किस्म की सीपियां इकट्ठा हो चुकी हैं. यहीं वजह है कि इस द्वीप को ‘शैल आइलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आइलैंड पर रास्ते भी सीपों से ही बने हैं. यहां तक कि मकान की दीवारों से लेकर कब्रिस्तान की कब्रें भी सीपियों से ही बनी हुई हैं.
इस आइलैंड पर ऐसी शायद ही कोई जगह होगी, जहां से गुजरते समय पैरों के नीचे सीपियां न आएं। दुनियाभर के पर्यटकों के लिए यह आइलैंड आकर्षण का केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं और सीपियों से भरे इस आइलैंड को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। इस आइलैंड पर सीपियों के जमा होने की शुरुआत कैसे हुई, इसके बारे में तो कोई नहीं जानता, लेकिन अब यह यहां रहने वाले लोगों के लिए व्यापार का मुख्य साधन बन गया है। यहां की एक और खास बात ये है कि इस द्वीप पर मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग रहते हैं और इनके लिए एक ही कब्रिस्तान बनाया गया है। यहां के लोगों को इस बात पर गर्व है कि उनके बीच धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं है, बल्कि सभी मिल-जुलकर रहते हैं। उनका मानना है कि सीपियां ही सभी लोगों को एक-दूसरे से जोड़कर रखती हैं।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन