नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के झाड़ौदा में स्थित सीआरपीएफ कैंम्पस में वेटरन्स डे के उपलक्ष्य में वार्ब (गृह मंत्रालय) के तहत पूर्व अर्धसैनिकों के लिए पैंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पैंशन अदालत व वार्ब मीटिंग की अध्यक्षता कमांडेंट चेतन चीता ने कीं इस मौके पर काफी संख्या में पूर्व अर्धसैनिक व अधिकारी मौजूद रहे।
कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वार्ब व पैंशन अदालत की जानकारी देते हुए बैठक की पूरी गतिविधि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अदालत की अध्यक्षता कर रहे कमांडेंट चेतन चीता ने सभी की शिकायते सुनी। इस दौरान रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जलबीर सिंह के अलावा कई पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा कैंटीन में मदिरा ना मिलने की शिकायत की गई। एक्स डिप्टी कमांडेंट वेदप्रकाश डागर द्वारा रिटायर्ड कर्मियों को रम एडवांस में छूट देने का मुद्दा उठाया गया। कमांडेंट चेतन चीता द्वारा पूर्व अर्ध सैनिकों को भरोसा दिलाया कि सीएलएमएस एप में आने वाली खामियों को जल्दी ही दूर कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। कई सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा पैंशन कम मिलने बाबत प्रार्थना पत्र दिए गए। बैठक के दौरान सेवानिवृत्त जवानों द्वारा जलपान का आनंद लिया। मीटिंग उपरांत महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में डिप्टी कमांडेंट सुभाष चन्द, एसएम अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर पीएन सिंह द्वारा नवनियुक्त डीआईजी श्री विनय कुमार सिंह से आफिस में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी गई। महासचिव द्वारा आने वाले 15 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में पूर्व अर्ध सैनिकों को न्योता देने की गुहार लगाई जिसको डीआईजी साहब द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।
More Stories
बुलडोजर मामले में केंद्र सरकार को मायवती ने दी सलाह, कहा- एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए
दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बादल, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा’, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के फिर बिगड़े बोल
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर हो रहे है चुनाव, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़
पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज
नाइजीरिया ने भारतीय तकनीक पर जताया भरोसा, भारत से खरीदे 4 ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर!