सिविल लाईन्स पुलिस ने चंद घंटों में पकड़े स्नेचिंग के तीन आरोपी

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
February 13, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

सिविल लाईन्स पुलिस ने चंद घंटों में पकड़े स्नेचिंग के तीन आरोपी

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला के तहत सिविल लाईंस पुलिस ने सराय रोहिल्ला व गुलाबी बाग से 2 मोबाईल फोन स्नेच कर भाग रहे तीन आरोपियों को वारदात के चंद घंटे बाद ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से दोनो मोबाईल बरामद कर लिये हैं। साथ ही दो और स्नेचिंग की वारदातों का पुलिस ने पूछताछ में खुलासा कर बरामद कर लिया हैै। पुलिस ने आरोपियों की बाईक भी जब्त कर ली है।
डीसीपी नाॅर्थ जिला अंटो अलफोंस ने बताया कि 3 जनवरी को जब हवलदार प्रदीप व नवीन एडिशनल डीसीपी अभिषेक धानिया को उनके घरे छोड़कर वापिस आ रहे थे तो आईएसबीटी के समीप एक बाईक पर तीन युवक आते दिखाई दिये। जो पुलिस को देखकर एकदम वापिस मुड़ने लगे तो उनकी बाईक फिसल गई और तीनो गिर गये लेकिन फिर भी वो तेजी से उठे और श्यामनाथ मार्ग की तरफ भागने लगे तो पुलिस को उनपर शक हुआ और उनका पीछा करके पुलिस ने उन्हे दबौच लिया। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वो सराय रोहिल्ला व गुलाबी बाग से दो मोबाईल फोन स्नेच कर भागे है। और अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र माजिद, मोहम्मद अरबाज खान पुत्र शमिम व मोहम्मद साहिल पुत्र रफत अली के रूप में की । तीनो आरोपी मौजपुर व ब्रहम पुरी के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाने में कार्तिक हीरापारा नामक एक इंजिनयर व गुलाबी बाग थाने में रमन नामक व्यक्ति ने मोबाईल स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों से 2 और स्नेचिंग के मामलों का पता लगाया है और फोन बरामद कर लिये है। वहीं डीसीपी नाॅर्थ ने स्नेचरों को पकड़ने वाले हवलदारों के काम की तारीफ की है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox