
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सिंगापुर में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन को बच्चों के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है। जिसे देखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से तत्काल हवाई सेवायें रद्द करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि यह रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है और यह भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट कर केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने की गुजारिश की है। दरअसल इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई है वो है सिंगापुर में फैला कोरोना का नया रूप। उनका कहना है कि यह रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है और यह भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपीलः-
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों।
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
More Stories
इजराइली विदेश मंत्री का दावा, 7 मुस्लिम देश देंगे इजराइल को मान्यता
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह
ब्रिटेन में सिगरेट पर लग सकता है बैन, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिये संकेत
चीन को लेकर निक्की हेली का बड़ा बयान, बोली- हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन
’बिना सोचे समझे भारत पर आरोप लगाकर फंसे ट्रूडो, विशेषज्ञों ने बताया चुनावी स्टंट
कनाडा में ’हिंदुओं का हमेशा स्वागत है’- पिएरे पोलिवरे