
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल सामने आया है। पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज 40 हजार के करीब नए केस रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग इसके प्रति सचेत नही दिखाई दे रहे है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि भारत में नये डबल म्यूटेंट वेरिएंट वाले कोरोना की दस्तक हो चुकी है और अब भी अगर हम नही संभले तो हालात खतरनाक होंगे।
एक तरफ सरकार कोरोना की दूसरी लहर को लेकर काफी सजगता दिखा रही है तो वहीं होली जैसे त्योहार को देखते हुए बाजारों में भीड़ इकट्ठा होने का भी खतरा बना हुआ है. इन सभी हलचलों के बीच देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिले हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ाई है। साथ ही अब कई राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है,।लॉकडाउन से लेकर नई गाइडलाइन्स पर फैसले लिए जा रहे हैं।. देश में नए कोरोना वेरिएंट के मामले में कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के मामले बढ़ गए हैं। भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देश में 771 ऐसे मामले मिले हैं, जो कोरोना वायरस का नए वेरिएंट से जुड़े हैं। इनमें 736 केस यूके के कोरोना वैरियंट, 34 केस साउथ अफ्रीका के वेरिएंट, एक मामला ब्राजीलियन वेरिएंट का पाया गया है। महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए वैरियंट के केस मिले हैं. अब केंद्र सरकार ने इसके बाद राज्य सरकारों से सख्ती बढ़ाने को कहा है।
केंद्र सरकार देश में कोरोना के फैलाव को रोकनेे लिए हर संभव कदम उठा रही है। जिसमें चुनाव आयोग, कोर्ट व मंत्रालय अपने-अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहे है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने की बड़ी कार्रवाई उत्तराखंड के कुंभ के लिए अब टेस्ट जरूरी अगर आपको उत्तराखंड में जारी कुंभ में शामिल होना है, तो अब कोरोना निगेटिव होना जरूरी है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कुंभ में शामिल होने वाले सभी लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड की सरकार ने नियमों में कुछ ढील दी थी, लेकिन अब हाईकोर्ट ने फिर सख्ती बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र के बीड में फुल लॉकडाउन कोरोना वायरस की नई लहर का एपिसेंटर महाराष्ट्र बनकर उभरा है. ऐसे में राज्य सरकार सख्त फैसले ले रही है। बुधवार को महाराष्ट्र के बीड जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया. जिले में ये लॉकडाउन 26 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक रहेगा. बीते एक हफ्ते में लगातार मामलों में बढ़ोतरी हुई है और आगे होली का त्योहार है, ऐसे में ये सख्त फैसला लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डिब्रूगढ़ में रोड शो में उमड़ी भीड़ पर केंद्र सरकार ने चिंता जताते हुए राज्य सरकारों से संपर्क साधा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अगर राज्य सरकारें लोकल स्तर पर सख्ती बढ़ाना चाहें, तो वह इसपर विचार कर सकती हैं। यानी राज्य सरकारें अब होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर, ईद और अन्य त्योहारों को लेकर सख्त फैसला ले सकती हैं। कई सरकारों ने पहले ही लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना को देखते हुए सख्ती बढ़ गई है। होली पर अगर किसी को कोई कार्यक्रम करना है या किसी अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करना है तो परमिशन लेना अनिवार्य है। ये परमिशन ऑनलाइन भी ली जा सकती है। इसके अलावा अब नोएडा में मेट्रो स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जाएगी।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह भी कोरोना वायरस के नए मामलों का जो आंकड़ा आया वो हैरान करने वाला रहा। बीते 24 घंटे में भारत में 47 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जो इस साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। यही वजह है कि देश में फिर से लॉकडाउन समेत अन्य सख्ती मिल गई है।
More Stories
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप बना दिल्ली एन सी आर का नम्बर वन ग्रुप जीती बहादुरगढ शहर के नाम पोटपुरी ट्राफी
इस बार दिल्ली के रामलीला में जलेंगे सनातन विरोधी पुतले, कुल मिलाकर होंगे 4 पुतले
शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ बनाम प्रभास की ‘सलार’: कौन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी धमाल मचाएगी?
कूड़ो के अंबार से सड़क जाम एवमगंदगी से बेहाल लोगों के कष्ट को दूर करने के लिए सोलंकी ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया।
स्पीकिंग आर्ट फेस्ट में शामिल हुए लोक सभा सांसद राहुल गांधी, प्रतिष्ठित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी की शिरकत
भ्रष्टाचार में आरोपित दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को पद से हटाया