
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नॉर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- यूं ही भारत को अनेकता में एकता के लिए नही जाना जाता है बल्कि भारतीय संस्कृति में ही ऐसा जादू छिपा है कि लोग इसकी तरफ खिचें चले आते हैं। सदियों से भारत अनेकता में एकता की मिसाल रहा है। और हो भी क्यूं नही यहां हर धर्म व नागरिक को उसके सबसे ज्यादा अधिकार प्राप्त है तभी हम अनेकता के रंग में रंगकर भी एक दिखाई देते है। नॉर्थ जिला पुलिस ने भी लेकिन राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है जो हमेशा लोगों को याद रहेगी। दरअसल आजादी के 75 अमृत महोत्सव के तहत नॉर्थ जिला पुलिस ने राष्ट्रीय एकता और विविधता में एकता का संदेश देने के लिए स्पेशल सीपी लॉ एडं आर्डर दीपेंद्र पाठक के नेत्ृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस प्रभात फेरी में सभी धर्मो के गुरूओं, छोटे बच्चो, नौजवानों, बुजुर्गों व महिलाओं के साथ-साथ जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी व उनकी पूरी टीम ने भी भाग लिया। क्षेत्र वासियों ने पुलिस की इस पहल को एक सराहनीय प्रयास बताया और इस प्रभात फेरी की प्रशंसा की।

“राष्ट्रीय एकता दिवस-2021“ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ मनाते हुए, विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिभागियों के साथ-साथ उत्तर जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के सम्मानित व्यक्तियों, एमडब्ल्यूए व आरडब्ल्यूए सदस्यों, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दिल्ली पुलिस के उत्तर जिले के पीएस कोतवाली क्षेत्र में आयोजित प्रभात फेरी के एक कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर व भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों के साथ चांदनी चौक रोड पर ’प्रभात फेरी’ निकाली। सुबह-सुबह भारत माता की जय व वंदे मातरम के साथ लोगों की रैली को देखकर स्थानीय लोग भी सड़कों पर आ गये और उन्होने रैली में शामिल लोगों का फूल बरसाकर स्वागत किया। साथ ही इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इस तरह के कार्यक्रम लगातार कराये जाने की भी मांग की।

इस प्रभात फेरी का समापन लालकिला मैदान में किया गया। जहां स्पेशल सीपी श्री दीपेन्द्र पाठक ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री सागर सिंह कलसी, डीसीपी उत्तरी जिला, सुश्री अनीता रॉय, अपर डीसीपी उत्तरी जिला, श्री चंद्र कुमार, अपर डीसीपी उत्तरी जिला, श्री अक्षत कौशल, एसीपी कोतवाली, सुश्री प्रज्ञा आनंद, एसीपी सदर बाजार, कार्यक्रम में उत्तर जिले के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एसीपी सराय रोहिल्ला राकेश कुमार त्यागी ने भाग लिया।
More Stories
मेट्रो में फिर अश्लील हरकत आई सामने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेट्रो के आगे कूदी युवती सफदरजंग अस्पताल की गई रेफर , कटा हाथ
वेडिंग update: दुल्हन परिणीति चोपड़ा का घर हुआ रोशन तो दिल्ली में राघव चड्ढा का सजा बंगला
महिला ने दिया एलियन जैसे बच्चे को जन्म तस्वीर हुई वायरल
डायबिटीज होगी जड़से खत्म , इस का सेवन करने से होगा दिल सेहतमंद काजू बादाम का बाप है यह मेवा
27 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज 500 किमी से ज्यादा, सेफ्टी में है 5 स्टार रेटिंग