
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा- पिछले एक महीने से नजफगढ़ विधानसभा के समसपुर खालसा गांव में निगम अधिकारियों की मनमानी के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो जाने के चलते ग्रामीणों ने समाजसेवी कुलदीप खर्ब व आरडब्ल्यूए के माध्यम से गांव में सफाई अभियान चलाकर पूरे गांव की साफ-सफाई की और कूड़े के ढेरों को हटाकर निगम को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपनी एकता का अहसास कराया। जो अब पूरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर तरफ समसपुर खालसा गांव का सफाई अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां बता दें कि समसपुर खालसा गांव में निगम ने पूरे क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण के लिए ढलाव केंद्र बनाने की योजना रखी थी लेकिन ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होने निगम अधिकारियों व नजफगढ निगम जोन की चेयरपर्सन सुमन डागर के समक्ष अपना विरोध प्रकट किया। जिसके चलते निगम इस गांव में अपनी योजना का विस्तार नही कर पाया। लोगों का कहना है कि ग्रामीणों के विरोध के चलते निगम अधिकारियों ने गांव की सफाई व्यवस्था बंद करने के आदेश दे दिये और पिछले एक महीने से गांव में सफाई के लिए कोई कर्मचारी नही आ रहा है और ना ही गांव के कूड़े को उठाया जा रहा है। जिसकारण पूरा गांव न केवल कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है बल्कि कूड़े से फैल रही दुर्गन्ध से गांव मंे बिमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने समाजसेवी कुलदीप खर्ब की सहायता से गांव में सफाई अभियान चलाया और पूरे गांव के कूड़े को उठाकर निगम के ढलाव घरों तक पंहुचाया गया। ग्रामीण समिति के औमप्रकाश दादा, सुनील, प्रवीण, लाला ठेकेदार, संजय, सतीश, नरेश व बिट्टु ने इस कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर समाजसेवी कुलदीप खर्ब ने कहा कि कुड़े व दुर्गन्ध से गांव में बिमारी फैलने का खतरा बढ़ गया था जिसे देखते हुए ग्रामीण समिति की मांग पर उसने व उसकी टीम ने ग्रामीणों को सफाई करने में सहयोग दिया है। उनका कहना है कि कई गांवोे के युवाओं ने मिलकर ग्रामीण सेवा समिति बना रखी है जो ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी समस्या पर तुरन्त कार्य करती है। यह काम भी ग्रामीण समिति के सदस्यों ने बखूबी किया है। ग्रामीणों ने कुलदीप खर्ब व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हसन, कर्नाटका में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का किया उद्घाटन
भाजपा ने लूटा न्यू इंडिया बैंक’, राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; पीएम मोदी से भी पूछे तीखे सवाल
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी क्रेमलिन और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार