
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा- पिछले एक महीने से नजफगढ़ विधानसभा के समसपुर खालसा गांव में निगम अधिकारियों की मनमानी के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो जाने के चलते ग्रामीणों ने समाजसेवी कुलदीप खर्ब व आरडब्ल्यूए के माध्यम से गांव में सफाई अभियान चलाकर पूरे गांव की साफ-सफाई की और कूड़े के ढेरों को हटाकर निगम को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपनी एकता का अहसास कराया। जो अब पूरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर तरफ समसपुर खालसा गांव का सफाई अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां बता दें कि समसपुर खालसा गांव में निगम ने पूरे क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण के लिए ढलाव केंद्र बनाने की योजना रखी थी लेकिन ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होने निगम अधिकारियों व नजफगढ निगम जोन की चेयरपर्सन सुमन डागर के समक्ष अपना विरोध प्रकट किया। जिसके चलते निगम इस गांव में अपनी योजना का विस्तार नही कर पाया। लोगों का कहना है कि ग्रामीणों के विरोध के चलते निगम अधिकारियों ने गांव की सफाई व्यवस्था बंद करने के आदेश दे दिये और पिछले एक महीने से गांव में सफाई के लिए कोई कर्मचारी नही आ रहा है और ना ही गांव के कूड़े को उठाया जा रहा है। जिसकारण पूरा गांव न केवल कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है बल्कि कूड़े से फैल रही दुर्गन्ध से गांव मंे बिमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने समाजसेवी कुलदीप खर्ब की सहायता से गांव में सफाई अभियान चलाया और पूरे गांव के कूड़े को उठाकर निगम के ढलाव घरों तक पंहुचाया गया। ग्रामीण समिति के औमप्रकाश दादा, सुनील, प्रवीण, लाला ठेकेदार, संजय, सतीश, नरेश व बिट्टु ने इस कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर समाजसेवी कुलदीप खर्ब ने कहा कि कुड़े व दुर्गन्ध से गांव में बिमारी फैलने का खतरा बढ़ गया था जिसे देखते हुए ग्रामीण समिति की मांग पर उसने व उसकी टीम ने ग्रामीणों को सफाई करने में सहयोग दिया है। उनका कहना है कि कई गांवोे के युवाओं ने मिलकर ग्रामीण सेवा समिति बना रखी है जो ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी समस्या पर तुरन्त कार्य करती है। यह काम भी ग्रामीण समिति के सदस्यों ने बखूबी किया है। ग्रामीणों ने कुलदीप खर्ब व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
More Stories
Minister Neena Tangri Praises Efforts To Promote Traditional Ayurveda Medicine
कुमारी शैलजा और अभिषेक सिंघवी को हाईकमान से ’इनाम’, सीडब्ल्यूसी में एंट्री
शिवसेना संकट पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी डाले हथियार
छिन सकती है अरविंद केजरीवाल की कुर्सी, भाजपा सदस्य ने दिया प्रस्ताव
द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में मिली लड़की की लाश, हत्या का शक
भ्रष्टाचार के खिलाफ उपराज्यपाल का एक्शन, दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों को किया निलंबित