नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/यूपी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहे है वैसं-वैसे राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो रही हैं। ऐसे में प्रदेश में भाजपा व सपा पूरी तरह से एक-दूसरे के सामने आ गई है। जहां भाजपा सरकार यूपी में विकास के नये आयाम गढ़ रही है तो वहीं सपा अपने चुनावी एजेंडे में बड़े बदलाव कर भाजपा को टक्कर देने के लिए कर रही है। सपा नेता अखिलेश यादव इस बार प्रदेश में छोटे व क्षेत्रिय प्रभाव वाले दलों से गठबंधन करने में जुटे लेकिन भाजपा सपा की इस चाल पर पैनी नजर गड़ाये बैठी है ताकि समय रहते सपा की राजनीतिक चाल का जवाब दे सके। हालांकि सपा नेता कह रहे है कि भाजपा की जीत अब दूर की कौड़ी बन गई है। इस बार सपा सरकार ही होगी।
ै अगर इस वक्त अखिलेश के गठबंधन की बात करें तो आरएलडी व महान दल से गठबंधन हो चुका है। वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी से भी बात पूरी हो चुकी है। हालांकि आम आदमी पार्टी और चंद्र शेखर आजाद पार्टी कतार में है जिससे बीजेपी की गणित बिगड़ती हुई दिख रही है।
बीजेपी अब अखिलेश के उन सभी गठबंधन के नेताओं के ऊपर से नजर लगाए हुए हैं। बीजेपी के सूत्र यह भी बताते हैं कि जो दल अखिलेश यादव से गठबंधन कर रहे हैं उन दलों के कुछ नेताओं से बीजेपी के भी बड़े नेता संपर्क में हैं। अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव का यह गठबंधन अखिलेश को कैसे मुख्यमंत्री बनाता है। वही चर्चा यह भी है कि भाजपा समय रहते इन दलों में सेंध लगा लेगी और इसके लिए आला भाजपा नेता अपने काम में जुटे हैं।
वर्तमान स्थिति की बात करें तो अखिलेश यादव ने अपनी किले बंदी को काफी मजबूत कर लिया है। शायद यही कारण है कि अब बीजेपी खेमे में अखिलेश के गठबंधन को देखकर हलचल तेज हो चुकी है।
-भाजपा को टक्कर देने के लिए अखिलेश कर रहे छोटे व क्षेत्रिय दलों से गठबंधन
More Stories
वाराणसी के मंदिरों से हटाई जा रहीं साईं बाबा की मूर्ति, क्या है इसकी वजह?
“कांग्रेस पाकिस्तान समर्थित दलों के साथ”, सीएम योगी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
हाईकोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर, अवैध घर-मकान किए गए जमींदोज
आज ये माफिया गिड़गिड़ा रहे…, मिर्जापुर में CM आदित्यनाथ ने विपक्ष पर साधा निशाना
सुल्तानपुर लूट मामले में एक और आरोपी का हुआ एनकाउंटर, सीएम योगी ने जातिवाद पर साधा निशाना
“कुत्ते की दुम की तरह सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते”, अयोध्या में अखिलेश यादव पर गरजे CM योगी