
द्वारका/शिव कुमार यादव/- द्वारका सैक्टर 2 स्थित राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में संस्कृत भारती दिल्ली के प्रान्तसहमन्त्री तथा समस्त प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश ने संस्कृत को योग आदि सभी शास्त्रों का मूल बताते हुए शिक्षकों से इसे कक्षा कक्ष की भाषा बनाने के माध्यम से समाज की भाषा बनाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में 95 संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गायत्री मुरलीकृष्ण तथा अध्यक्ष के रूप में डॉ. परमेश शर्मा उपस्थित रहे।

शिक्षा निदेशालय एवं संस्कृत भारती दिल्ली प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम जिलों के 600 से अधिक टीजीटी संस्कृत शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आज आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षणस 6 केन्द्रों पर 12 बैच में सम्पन्न हुआ जिसमें संस्कृत भारती के प्रशिक्षकों ने बिना किसी मानदेय तथा यात्रा भत्ते के निशुल्क प्रशिक्षण दिया।

प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर संस्कृत भारती के पूर्व प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा संस्कृत भाषा को संस्कृत माध्यम से पढ़ाये जाने की तकनीक सिखाई।
विभिन्न सत्रों में संस्कृत भाषा शिक्षण को सरलता, माधुरता व रोचकता से पढ़ाये जाने का अभ्यास करवाया गया।
विभागीय अधिकारियों व संस्कृत भारती के पदाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर मिले मार्गदर्शन से इस प्रशिक्षण का पूर्व योजना पूर्ण योजना की पद्धति का पालन करते हुए सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।

सभी केंद्रो पर विभागीय अधिकारियों व संस्कृत भारती के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति व पाथेय स्वरूप मार्गदर्शन के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रशिक्षण को पूरा किया और इस बात का संकल्प लिया कि अब वह अपनी कक्षाओं में संस्कृत भाषा को संस्कृत माध्यम से ही अध्यापन करेंगे तथा इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रतिवर्ष आयोजित होने किया जाने चाहिए।

समापन सत्र में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पवन कुमार संस्कृत भारती क्षेत्र पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार, प्रो. यशवीर सिंह, प्रो. शिवशंकरमिश्र, प्रान्तमन्त्री डॉ. देवकीनन्दन, डॉ. सुशील, नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई