
मानसी शर्मा / – गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान संबित पात्रा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। संबित पात्रा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, जहां तक घमंडिया गठबंधन और I.N.D.I.A. Alliance का सवाल है तो उनको जोड़ने वाला जो Fevicol है। वो दो है- एक है शराब और दूसरा है अपमान।किस तरह से सनातन का अपमान करना, किस भारत की सभ्यता का अपमान करना और किस प्रकार बड़ों का अनादर करना।
संबित पात्रा ने आगे कहा, कोई नेता शराब घोटाला करके भाग रहा है, तो कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत के वाइस प्रेसिडेंट का माखौल उड़ाया है और उसके बाद मार्च पास्ट कर रहे हैं। उस विषय में भी उनका पर्दाफाश करना है। अरविंद केजरीवाल के ऊपर तंज कसते हुए कहा, दो नवंबर को शराब घोटाले को लेकर, एक्साइज पॉलिसी को लेकर अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन किया था। लेकिन अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी देखिए, वो भाग रहे हैं।
कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा, दूसरी ओर, 3 दिसंबर को एक तरफ मतगणना चल रही थी और दूसरी तरफ नोटों की गिनती भी चल रही थी। शराब का पैसा अलमारी दर अलमारी निकल रहा था और ये साढ़े 3 सौ करोड़ रूपये से अधिक कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से निकले थे। अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं, मास्टरमाइंड हैं, करोड़ों करोड़ रुपए के गबन किए हैं, मोटा माल कमाया है अरविंद केजरीवाल ने।
अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात
संबित पात्रा ने आगे कहा, A For Arvind A For Accountability Arvind और Accountability कभी भी एक साथ नहीं चल सकते। सत्ता, शराब I.N.D.I. Alliance का मौसम खराब।तभी इधर-उधर भाग रहे हैं अरविंद जनाब। उन्होंने कहा, जाटों के कंधों का मखौल उड़ाना मना है, हिम्मत किसकी है जो जाटों के कंधों का माखौल उड़ाये।जब-जब मां भारती को सुरक्षा की आवश्यकता रही है, हमारे जाट भाई फौलाद के कंधों के साथ सीना तानकर देश के साथ खड़े रहे हैं, ये मां भारती के कंधे हैं।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट