
नईं दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पंचायत संघ ने उपराज्यपाल व शिक्षा मंत्री से मांग की कि दिल्ली पब्लिक स्कूलों में ऑन लाइन ईडब्ल्यूएस दाखिले की जांच व गांवों के बच्चों का पब्लिक स्कूलों में दाखिला मुफ्त होने की मांग रखी। वहीं पूर्व परिवहन एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह शौकीन ने कहा की ऑन लाइन ईडब्ल्यूएस दाखिले प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए। ऑन लाइन ईडब्ल्यूएस के छात्र छात्राओं के दाखिले की प्रक्रिया स्कूलों में अभिभावकों के सामने हो। वहीं बढ़ी कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस की रिक्त सीटों पर दाखिले में गांवों के बच्चो को 100 फीसदी दाखिला मिले।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि बड़े-बड़े स्कूलों की फीस, विकास शुल्क व वार्षिक शुल्क अलग-अलग होना जांच के दायरे में होना चाहिए। साथ ही सामान्य वर्ग के बच्चों के दाखिले के लिए प्रत्येक स्कूल में कमेटी गठित हो। दिल्ली के जाम, प्रदुषण, सर्दी, गर्मी को देखते हुए पैदल आने वाले व एक किलोमीटर तक के बच्चों को शत-प्रतिशत दाखिला दें ताकि बच्चें शारीरिक व मानसिक परेशानी से बचें।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा कि गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण कर इनको सस्ते दामों पर दी। लेकिन गांवों के बच्चों को इन महंगे स्कूलों में दाखिला नहीं मिल पाता। इसके लिए दिल्ली सरकार नियम बना कर आदेश करें और दिल्ली सरकार हमारी इस मांग को गम्भीरता से लें। हमें धरणा प्रदर्शन करने पर मजबूर ना करें।
More Stories
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर
मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड
आशुतोष से लेकर शशांक और विल जैक्स तक,
राज्यसभा में गूंजा हाईकोर्ट जज के घर नकदी मिलने का मामला, धनखड़ का सवाल- खुलासे में देरी क्यों?
अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक
कर्नाटक विधानसभा में हनीट्रैप पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित, सीबीआई जांच की उठी मांग