अनीशा चौहान/- शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब हम लोग दिल्ली की तरफ जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और किसानों का आमरण अनशन भी 15वें दिन तक जारी है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी हमारे संपर्क में नहीं आया।
सरवन सिंह पंढेर ने यह भी बताया कि दोनों संगठनों ने यह तय किया है कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दिल्ली जाएगा। इस बीच, बुधवार को किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना की जाएगी। साथ ही, उन किसानों की रिहाई की भी मांग की जाएगी, जिन्हें प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पंढेर ने फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से भी अनुरोध किया कि वे प्रदर्शन का समर्थन करें और हमारे विरोध में साथ आएं।
पहले भी हुई दिल्ली कूच की कोशिश
इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के 101 किसानों के जत्थे ने 6 और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली जाने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया था। इस दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद किसानों को पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए थे। इस घटना में कई किसान घायल हो गए थे।
13 फरवरी से डटे हैं किसान
किसान आंदोलन का यह दौर 13 फरवरी से शुरू हुआ था, जब सुरक्षा बलों ने दिल्ली की ओर मार्च करने से रोका। उसके बाद से किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं। किसान इससे पहले 13 फरवरी और 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया था।
किसानों का यह आंदोलन अब तक जारी है, और किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत की उम्मीद लगाए हुए हैं।
More Stories
सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से किया नामांकन, कहा- पिछले पांच सालों में…
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन