नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्पेशल स्टाफ ने एक त्वरित कार्यवाही में नजफगढ़ के एक मीट व्यापारी से 10 लाख की फिरोती मांगने वाले दो आरोपियों को चंद घंटों में दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों मे एक व्यापारी के यहो सालों से नौकरी कर रहा था जबकि दूसरा उसका साथी। दोनों जल्द पैसा कमाने के र्चक्कर में अपराधी बन गये और व्यापारी व उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी देकर पैसा वसूलने की फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों से दो मोबाईल फोन व सिम कार्ड बरामद कर लिये है जिनसे आरोपी फोन कॉल कर धमकाते थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 4 सितंबर को पुलिस का ेएक शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता सुभाष चंद्र पुत्र नाथुराम ने शिकायत दी थी कि कुछ लोग उससे धमकी भरा फोन कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी उनसे 10 लाख रूपये की मांग कर रहे है वरना उसे व उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर एसीपी विजय सिंह ने स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज निरिक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई जयवीर, एएसआई उमेश, एचसी संदीप, एचसी जितेंद्र, सीटी कुलवंत व सीटी राजीव की एक टीम बनाई और जान-माल का नुकसान होने से पहले आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये। एसीपी विजय सिंह स्वयं इस मामले की कमान संभाली। टीम ने सर्विलांस व तकनीकी जानकारी तथा खबरियों की जानकारी के तहत कार्यवाही करते हुए गुरूग्राम से दो लोगों गोपाल व जितेन्द्र को संदेह के आधार पर दबोचा। इस कार्यवाही में एसएचओ नजफगढ़ ने भी टीम के साथ पूरा सहयोग किया और जांच व पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी गोपाल ने बताया कि वह सुभाष के यहां नौकरी करता है लेकिन उस पर 5 लाख का कर्ज था। कर्जदार पैसे मांग रहे थे। जिसे देखते हुए उसने अपने मालिक से पैसे निकालने की योजना बनाई और इसमें अपने साथी जितेन्द्र को भी मिला लिया। जो डीजे जॉकी का काम करता था। दोनो ने पीड़ित को धमकी भरा फोन किया और पैसे की मांग की न देने पर उसे व उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों को मंसुबो में सफल होने से पहले ही पकड़ लिया। जिसकारण एक वारदात होने से बच गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गोपाल पुत्र जगदीश निवासी कादीपुर चौक, मोगलिका मकान, सेक्टर-10 गुड़गांव व जितेंद्र पुत्र राम आशीष निवासी बसई, गुड़गांव के रूप में की है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
-एक चिकन विक्रेता से 10 लाख की जबरन वसूली की फिराक में थे आरोपी, दे रहे थे जान से मारने की धमकी
-आरोपियों में एक व्यापारी के यहां काफी समय से कर रहा था काम, आरोपियों से दो मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद
More Stories
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
30 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 महिलाओं समेत 3 अफ्रीकी ड्रग पेडलर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिर्ची गैंग के एक बदमाश को किया गिरफ्तार
मकोका मामले में 11 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
ढांसा गांव में लगे दादा बूढ़ा मेले में स्नैचिंग करने वाली 4 महिलाएं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
द्वारका जेलबेल सेल ने ककरोला से एक बदमाश को किया गिरफ्तार