
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। राघवन ने कहा कि वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क जरूर लगाएं।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। महामारी हर दिन हजारों जिंदगियां निगल रही है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। हालांकि, पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। देश में कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। इस बीच, केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। राघवन ने कहा कि वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क जरूर लगाएं। देश में कोरोना के नए मरीजों की घटती संख्या के बीच विशेषज्ञ बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, नहीं तो संक्रमण होने का खतरा बना रहेगा।
केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। राघवन ने ट्वीट किया, बेहद महत्वपूर्ण। चाहे कोरोना वैक्सीन लगवा ली हो या नहीं, लेकिन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन। बहुत जरूरी है। लोग अपना गार्ड न उतारें।
इससे पहले, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन इससे कैसे बचा जा सकता है, ये लोगों पर निर्भर करता है। हालांकि, अभी ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी। इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ेगा, वैसे-वैसे संक्रमित लोगों में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती जाएगी।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह