
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड-26 में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गई। इसके तहत घर-घर जाकर नागरिकों को कचरे को अलग-अलग करने के बारे में पे्ररित किया गया। बताया गया कि कचरे को चार श्रेणियों अर्थात गीला, सूखा, ई-वेस्ट एवं घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखा जाए। ड्राईव के दौरान सहायक सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र, गौरव, रवि मीना व मनीष उपस्थित रहे।
भरोसा फाऊंडेशन के सदस्य गुरूग्राम को स्वच्छ बनाने में जुटे रू गुरूग्राम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए बहुत सारी संस्थाएं काम कर रही हैं। ऐसी ही एक संस्था भरोसा फाऊंडेशन पिछले ढ़ाई वर्षों से नगर निगम गुरूग्राम द्वज्ञक्रा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों में बढ़-चढकर भाग ले रही है। संस्था के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी के अनुसार जब भी शहर को उनकी जरूरत पड़ी है, वे अपनी पूरी टीम के साथ जिला प्रशासन व नगर निगम गुरूग्राम के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। उनकी संस्था ने वर्ष 2018 में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 2019 में आयोजित हुई महास्वच्छता मैराथन में भी भरोसा फाऊंडेशन ने कार्य किया, जिसके लिए उनकी संस्था को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया था।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह