
विश्व कैंसर दिवस पर आस एक प्रयास संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान
-एआईएफटीएए ने किया संस्था का पूरा सहयोग
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आस एक प्रयास संस्था द्वारा 4 फरवरी को पीतमपुरा के फैरी ग्रिल्स में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कैंसर अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया गया।आस एक प्रयास संस्था कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए बीते काफी सालों से कार्यरत है। इस आयोजन में बहुत प्रसिद्ध शख्सियतों नें शिरकत की।
इस आयोजन का प्रमुख कारण कैंसर के प्रति जागरूकता करना ही रहा। आस एक प्रयास के डायरेक्टर ओर फाउंडर डाइटीशियन दीपिका ए भाटिया एवं अजय भाटिया जी का कहना हमारा उद्देश्य कैंसर को जड़ से खत्म करना है, जिस दौर से हम गुजरे उस दौर से किसी ओर को न गुजरना पड़े बस यही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर -गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रोहताश चैधरी जी,डाक्टर जे बी शर्मा जी एक्शन बालाजी के ओंकॉलजी के डायरेक्टर ओर डाक्टर भावना कपूर मुख्य अतिथि रहे स गेस्ट ऑफ ऑनर में डाक्टर निखिता नागर, स्टेट प्रेसिडेंट ,डाक्टर संगीता आहूजा,विश्व मोहन सिंह, तनुश्री विज ,अनिल अरोड़ा,प्रियंका टंडन, करुणा गुप्ता,डाक्टर बेला मोहन,अर्चना गौर,मंजू शर्मा, श्वेता ,प्रिया अरोड़ा,नमन अरोड़ा , तारिका चैहान ,नीलम पारवानी,जसविंदर बिंद्रा,वंशिका ,हर्ष वर्मा , रवि कुमार ,अमृता उपाध्याय, प्रेमलता सिंह , राखी तंवर मौजूद रहे और अपना सहयोग दिया।इस प्रोग्राम में कैंसर विनेर को भी सम्मान दिया गया ।जिनमें आचार्य विजया,मोनिका थी। दीपिका खुद भी कैंसर विनर रह चुकी है इसलिए कैंसर होने की पीड़ा वह समझ सकती हैं।
ऐसे कई लोगों ने आकर इस मुहिम का साथ दिया ।इसमें ४० लोगों ने भाग लिया ।जिसमे हर फील्ड के लोग शामिल थे। हमारी मीडिया से प्रार्थना है के हमारा एनजीओ काफी लंबे समय से कैंसर अवेयरनेस का काम कर रहा है। हमे हर चैनल मे इसकी कवरेज दी जाए ।
मीडिया के द्वारा हम हर घर तक अवेयरनेस फैला पाएंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा