नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रांची/शिव कुमार यादव/- झारखंड के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की राजनीति में बड़े आमूलचूल परिवर्तन हो रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है और साथ ही देश से परिवारवाद की राजनीति भी खत्म हो रही है जिसकारण देश में अपने परिवार की राजनीतिक चौधराहट मानने वाले नेताओं को अब अपना करियर खत्म होता दिखाई दे रहा है जिसे लेकर परिवारवादी नेता एकजूट होकर मोदी का मुकाबला करना चाहते है लेकिन ऐसा होने वाला नही है 2024 में एकबार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जीतेगी और सरकार बनायेगी।
दुमका परिसदन मे पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवारवाद के पोषक हैं और जिनको लगता है कि पीएम मोदी के चलते इस परिवारवाद को खतरा है, उनकी राजनीति संकट में है, वहीं लोग इकट्ठा हो रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी का कहना है कि ’न खाऊंगा, न खाने दूंगा’। पीएम मोदी वंशवाद को समाप्त कर देंगे इसलिए विपक्षी एकजुटता का रोना रो रहे है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला
बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. 2024 में अरविंद केजरीवाल के ’चेहरे’ के सवाल पर मरांडी ने कहा कि केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं और आज इनके मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। उन्होंने लालू यादव, अरविंद केजरीवाल और शिबू सोरेन के परिवार के नाम गिनाये।
28 जून को पटना में होने वाली बैठक पर भी बोले
बीजेपी नेता ने पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के इकट्ठा होने के सवाल पर कहा कि ये वही लोग हैं जो परिवार और पैसे के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। बता दें कि 23 जून को नीतीश कुमार के न्यौते पर कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), सपा, टीएमसी और कई दलों के नेता शामिल होंगे। हेमंत सोरेन को भी नीतीश कुमार ने न्यौता दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगया कि झारखण्ड में हेमंत सोरने के सारे लोग जमीन पत्थर कोयला के लूट मे लगे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कॉमन सिविल कोड की वकालत की। उन्होंने कहा कि देश में समान कानून लागू होना चाहिए. कानून सभी के लिए सामान रूप से लागू हो।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका