नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जयपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- विख्यात आईएएस कपल टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर खान को जयपुर फैमिली कोर्ट ने तलाक की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया। टीना 2016 के टॉपर डाबी और अतहर के बीच रोमांस शुरू हुआ और फिर 20 मार्च 2018 को दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली। दोनों की शादी ने खूब सूर्खियां बटोरी थी और देशभर में दोनों के प्यार की चर्चा मिशाल बन गई थी। लेकिन महज दो साल के भीतर ही दोनों के बीच संबंधों में खटास आने लगी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। फैमिली कोर्ट ने भी उनके फैसले पर अलग होने की मोहर लगा दी है।
जयपुर की फैमिली कोर्ट से तलाक मिलने के बाद पहली बार टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करके अपने मन की बात जाहिर करते हुए लिखा कि लोग तो कुछ कहेंगे ही। टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आप कुछ भी करिए, लोग आपके बारे में बात करेंगे। लिहाजा अच्छा है कि आप भी कुछ भी करिए जिससे आपको खुशी मिलती है और आप अपनी जिंदगी बेहतर तरह से जी सकते हैं। टीना के इस इंस्टा पोस्ट को 8.76 लाख से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौर करने वाली बात है कि टीना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
टीना डाबी और अतहर आमिर खान के बीच प्यार की शुरुआत ट्रेनिंग पीरियड के दौरान हुई थी। दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक अतहर और टीना की प्रेम कहानी की चर्चा होने लगी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तो दोनों के बीच संबंध को लव जिहाद तक का नाम दिया था। यही नहीं महासभा ने टीना के माता-पिता को एक पत्र लिखकर कहा था कि हमे आपकी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है लेकिन यह दुखद बात है कि टीना ने मुस्लिम अतहर आमिर खान के साथ शादी करने का फैसला लिया। हिंदू महासभा ने परिवार से अपील की थी कि वह शादी को रद्द कर दें या फिर कम से कम अतहर को इस बात के लिए समझाएं कि वह अपना धर्म बदल लें। हम अतहर आमिर खान की घर वापसी में परिवार का पूरा साथ देंगे। इस पत्र को हिंदू महासभा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पब्लिश किया गया था। जिसमे यह भी कहा गया था कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं, ये लोग देश को इस्लामिक देश बनाना चाहते हैं।
बता दें कि अतहर आमिर खान कश्मीर से आते हैं, उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था जबकि टीना डाबी ने पहला स्थान प्राप्त किया था। दोनों के बीच दरार की खबरें उस वक्त सामने आई जब टीना डाबी ने सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे से खान शब्द हटा लिया। इसके बाद अतहर खान ने भी टीना डाबी को सोशल मीडिया पर फॉलो करना बंद कर दिया। फिलहाल अतहर खान कश्मीर में डेप्युटेशन पर हैं जबकि टीना डाबी राजस्थान में तैनात हैं। शुरुआत से ही टॉपर रही हैं टीना डाबी की बात करें तो वह मूल रूप से जयपुर की ही रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म भोपाल में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी स्कूल से की, यहां वह शुरुआत से ही टॉपर थीं। लेकिन जब टीना क्लास 7 में पहुंची तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। टीना के पिता जसवंत और मां हिमानी पेशे से इंजीनियर हैं।
-जयपुर फैमिली कोर्ट ने दी तलाक की अनुमति, दोनो आईएएस ने की थी लव मैरिज
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की शानदार जीत, शहर का नाम किया रोशन