
नई दिल्ली/- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और माय भारत द्वारा आयोजित विकसित भारत क्विज चैलेंज 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक माय भारत पोर्टल पर चल रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर से चुने गए युवा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका प्राप्त करेंगे।

नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली के राज्य निदेशक डॉ. लाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका का समर्थन किया था। इसी विचार के तहत युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना को पूरा करने में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत के भविष्य को आकार देने में भागीदारी करने का यह अवसर युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण होगा।
पहला चरण: विकसित भारत प्रश्नोत्तरी
इसमें मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली डिजिटल क्विज़ की तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी गई है। इस क्विज़ में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगी https://mybharat.gov.in/ या https://quiz2.mygov.in/ पर क्विज़ में भाग ले सकते हैं। इसमें दस प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर तीन मिनट के भीतर देने होंगे। क्विज़ 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी।
विजेता को एक लाख रुपये का इनाम, द्वितीय स्थान पर रहने वाले युवा को 75,000 रुपये का इनाम, और तृतीय स्थान पर रहने वाले युवा को 50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा, अगले 200 स्थानों पर रहने वाले युवाओं को 1,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
दूसरा चरण: निबंध और ब्लॉग लेखन
इस चरण में पहले चरण के विजेता लगभग 10 चुने हुए विषयों पर निबंध लिखेंगे, जैसे विकसित भारत के लिए तकनीक और विकसित भारत के लिए युवा को सशक्त बनाना। इन निबंधों में राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे। यह प्रतियोगिता माय भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी।
तीसरा चरण: विकसित भारत विजन पिच डेस्क – राज्य स्तरीय प्रस्तुतियाँ
दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के आधार पर प्रत्येक राज्य से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
चौथा चरण: भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप
यह प्रतियोगिता 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत आयोजित की जाएगी। विभिन्न राज्य स्तरीय टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विजेता टीमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगी।
युवा शक्ति ही विकसित भारत के पीछे प्रेरक शक्ति है। आपके विचार एक बेहतर कल को आकार देने में मदद कर सकते हैं। #ViksitBharatYoungLeadersDialogue में भाग लें और अपने अभिनव विचारों का योगदान दें। यह आपके लिए सरकार के उच्चतम स्तर पर अपनी बात रखने और विकसित भारत के निर्माण में मदद करने का अवसर है।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट