नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- लोकसभा सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत का दिचाऊं कलां ग्राम वासियों ने नोटों की तथा फूलों की मालाएं पहनाकर और चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


उस समय मुख्य व्यक्तियों में दिचाऊं कलां वार्ड की निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, चौधरी मान सिंह तेहलान, युवा नेता भाजपा सुखचैन मंडल अध्यक्ष, विक्रम तहलान, वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सिंह शौकीन, भूप सिंह शौकीन, भाई रामफल, बनिया मास्टर धर्मवीर श्याम कौशिक, प्रधान सुभाष तेहलान, आरडब्ल्यूए प्रधान ताराचंद लोकु ठेकेदार, थानेदार धर्मवीर सिंह, मंच संचालक, युवा नेता प्रदीप शौकीन, युवा नेता पंकज शौकीन, अशोक तहलान, सत्ये प्रधान आदि थे।


उस समय श्रीमती कमलजीत सहरावत ने स्वर्ण पदक विजेता कुनाल धनकड़ को चांदी का मुकुट भेंट किया तथा दिचाऊं कलां गांव की तरफ से गदा भेंट करके स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।श्रीमती कमलजीत सेहरावत ने भारी मतों से विजय बनाने पर समस्त ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और गांव के सभी प्रकार के कार्यों में पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
More Stories
तस्वीरों में मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी: कुर्सी पर बिठाना हो या गले लगकर कहना- आप याद आए; PM से बोले- यू आर ग्रेट
छावा एल्बम लॉन्च में ए.आर. रहमान ने जोश से भरपूर लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को चौंकाया।
’जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ की रहस्यमयी कहानी से उठा पर्दा, स्टार प्लस ने किया भव्य लॉन्च
तू है तो मुझे क्या चाहिए!प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज़,एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का थिएट्रिकल ट्रेलर जारी,फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में।
महाशिवरात्रि से कितना अलग है शिवरात्रि का त्योहार , जानें इस महापर्व का महत्व