
मानसी शर्मा / – हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे का कहर देखने को मिला। जहां कम विजिबिलिटी होने के कारण एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि एक छात्र घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रेवाड़ी के गांव मसानी में स्थित साहबी नदी पुल पर हुआ। घने कोहरे कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की जा रही थी। इसी वजह से एक बाईक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाईक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। साथ ही 1 छात्र घायल हो गया। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं मरने वाले दोनों छात्र आईटीआई में पढ़ाई करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई है।
More Stories
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर
मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड
आशुतोष से लेकर शशांक और विल जैक्स तक,
राज्यसभा में गूंजा हाईकोर्ट जज के घर नकदी मिलने का मामला, धनखड़ का सवाल- खुलासे में देरी क्यों?
अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक
कर्नाटक विधानसभा में हनीट्रैप पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित, सीबीआई जांच की उठी मांग