नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- देश की राजधानी दिल्लीको साफ सुथरा और कचरा मुक्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कवायद शुरू कर दी है। दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने इसके लिए सफाई महाअभियान की शुरूआत की है। यह अभियान दिल्ली के सभी 250 वार्डों में चलाया जाएगा। अभियान को लेकर 3 हजार टीमें बनाई गई हैं। जिसमें 50 गलियों के ऊपर एक टीम बनाई गई है, जोकि सुबह गलियों का निरीक्षण करेंगी। गलियों में कूड़ा मिलने पर शिकायत कर तत्काल सफाई कार्रवाई की जाएगी।
आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, विधायक और सफाई कर्मचारी मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली को स्वच्छ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये अभियान जरूर सफल होगा और दिल्ली साफ सुथरी बनेगी। एमसीडी की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि अब समय आ गया है कि आने वाले वर्षों के लिए एक मिसाल कायम करें।
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि एमसीडी में पिछली सरकार ने कुछ कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक सभी को एक तारीख को सैलरी देना शुरू किया है। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि उम्मीद से कई गुना ज्यादा जनता का सहयोग मिल रहा है। वहीं लोगों ने सफाई कर्मचारियों और पार्षदों की तारीफ भी की है। लोगों ने कहा कि यह पहल काफी अच्छी है। इसी तरह आगे कार्य हो तो दिल्ली जल्द कूड़ा मुक्त हो जाएगी।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका