
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया। उन्होंने दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला। वहीं फिलहाल बालाजी श्रीवास्तव को लेकर अभी कोई आदेश या निर्णय सामने नही आया है कि वह दिल्ली पुलिस में रहेंगे या कहीं और उन्हें पोस्टिंग मिलेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बीते 30 जून को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद 1988 बैच के आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज दिया गया था. हालांकि उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर घोषित नहीं किया गया था। मंगलवार को गृह मंत्रालय से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना के नाम पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद बुधवार दोपहर उन्होंने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कमिश्नर का चार्ज ले लिया। राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पूर्व बीएसएफ डीजी थे और एनसीबी डीजी का भी चार्ज संभाल रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आगामी 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। इससे चार दिन पहले उनके दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। फिलहाल केंद्र सरकार ने उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया है। वह जुलाई 2022 तक दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बने रहेंगे। वहीं बालाजी श्रीवास्तव की अगली पोस्टिंग को लेकर अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं आई है।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह