
नई दिल्ली, 21 जून I विश्व योग दिवस (21 जून) के अवसर पर आध्यात्मिक व सामाजिक अखिल भारतीय संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की भारत की समस्त शाखाओं में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इसी संदर्भ में समिति द्वारा खेल मैदान रेलवे कालोनी (निकट श्री हंस सत्संग भवन) पंजाबी बाग नई दिल्ली में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से पूरे भारत वर्ष में योग शिविर का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय योगाचार्य योगी अजय राणा के सानिध्य में प्राणायाम, व आसनों में भद्रासन, भुजंगासन, ताड़ासन, वज्रासन आदि का योगाभ्यास कराया गया। लोगों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए योगाभ्यास किया।
समिति के वरिष्ठ महात्मा श्री सत्य बोध आनंद जी ने योग शिविर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि चित्तवृत्तियों को रोकना ही योग है, साथ-साथ योग आसनों के द्वारा शरीर को स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है I योग अध्यात्मिक विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है I

उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए योगाचार्य ने कहा कि योग से शरीर ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है। योग ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है तथा असीम ताकत देता है। योग शिविर में श्रीमती रीना यादव जी (हिन्दू एकता संगठन), सोनू यादव (शाखा अध्यक्ष नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन), कौशल वीर (सहसचिव नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन), खगेन्द्र उपाध्याय (उपाध्यक्ष नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन) व अनेक गणमान्य उपस्थित थे। आर.डब्ल्यू.ए. रेलवे कालोनी के कार्यकर्ताओं ने शिविर में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सचिव आनन्दी प्रसाद जी, संस्था के महात्मा श्री सत्य बोध आनंद जी सहित अन्य महात्मा गुणों व योगाचार्य योगी अजय राणा, डॉ. सुरेन्द्र (सितार वादक) सहित अतिथिगणों को फूल-मालाओं और स्वयं सेवकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। योगाभ्यास के उपरांत अंकुरित अन्न,फल व शिकंजी वितरित की गयी।
मीडिया प्रभारी
उपदेश सूर्यवंशी
(M) 9868482453
More Stories
अब समोसा-जलेबी भी स्वास्थ्य के लिए खतरा? तंबाकू के बाद फास्ट फूड पर हेल्थ वॉर्निंग टैग
शिक्षा से राज्य शासन तक: असीम कुमार घोष बने हरियाणा के नए राज्यपाल, जानिए उनका सफर
हरियाणा, गोवा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी नियुक्तियों को मंजूरी
पूर्व अर्धसैनिकों की मोदी से 11 साल से मुलाकात की आस, राहुल से 3 बार कर चुके हैं संवाद
पायल ने जरूरतमंद बच्ची को दी पढ़ाई की संजीवनी
तेज रफ्तार कार की टक्कर से हल्दूचौड़ के व्यापारी दीपक जोशी की मौत