
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- उत्तरी जिला पुलिस ने चोरी करने वाले एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो दिन में रेकी करता था और फिर मौका देखकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में घरों से चुराया गया सामान बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गैंग लीडर माल के रिसीवर समेत पांच बदमाशों को दबोचा है। जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से सामान चोरी में इस्तेमाल औजार, चोरी की केटीएम ड्यूक बाइक व अन्य सामान भी बरामद किया है। उत्तरी जिला की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनीता रॉय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अंजाम देने के बाद आरोपी माल लेकर लोनी, गाजियाबाद चले जाते थे। वहां इन लोगों ने किराए पर कमरा लिया हुआ था। वारदात के बाद वहां पर पार्टी होती थी। मामले में एक और मुख्य नाबालिग आरोपी की तलाश है।
पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी से पिछले कुछ माह में वजीराबाद इलाके में चोरी के 16 मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और मामले सुलझाने का प्रयास कर रही है। रविवार को वजीराबाद इलाके में पुलिस टीम पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच जांच करने के दौरान पुलिस ने अहसान नामक आरोपी को चोरी की केटीएम बाइक पर घूमते हुए दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी अहसान ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को उसके गैंग ने वजीराबाद स्थित संगम विहार, आएशा मस्जिद के पास एक मकान में चोरी करवाई थी। आरोपी ने बताया कि उस ने अपने गैंग में चार नाबालिग लड़कों को रखा हुआ था। वह दिन में रैकी करने के बाद मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे। अहसान से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो नाबालिगों को दबोच लिया। इनके घरों से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। तीनों से पूछताछ के बाद मेरठ के रहने वाले माल के रिसीवर राहत खान को दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
कांवड़ यात्रा पर नोएडा में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, देशभर में हो रही चर्चा
पिछले 24 घंटे में दुर्घटनाओं में 5 कावड़ियों की मौत
एलजी ने एमसीडी व दिल्ली सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच के दिये आदेश
केजरीवाल सरकार की बढ़ी मुसीबत, एलजी ने अब नई शिकायत पर दिये जांच के आदेश
खट्टर ने गुरुग्राम में शुरू की ई-बीट पुलिसिंग,
टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लेकर आएंगे ’हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति’ – डिप्टी सीएम