
मानसी शर्मा/- हरियाणा के रोहतक साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पैसे इन्वेस्ट कर मोटा पैसा कमाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। जो गुरुग्राम में अलग-अलग सोसाइटीज में फ्लैट लेकर रहते थे। इनके पास से कैश एटीएम कार्ड व बहुत सी चेक बुक भी बरामद की गई है। फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह में जो अन्य लोग शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर थाना पुलिस के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया की 30 जनवरी को उनके थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 2 लाख 48 हजार रुपए ठग लिए थे। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और उस जांच के बाद गुरुग्राम से 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी व सोनीपत जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 11 लाख 80000 रुपए, 23 अलग-अलग बैंकों की चेक बुक, 19 एटीएम व सात आठ मोबाइल बरामद की है। उन्होंने बताया कि यही युवक गुरुग्राम की अलग-अलग सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहते थे और व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अकाउंट खुलवा कर इन्वेस्टमेंट कराते और फिर उसके बाद उस पैसे को निकाल कर क्रिप्टोकरंसी में कन्वर्ट करके दूसरे लोगों को ट्रांसफर कर देते थे।
पुलिस ने लोगों से की अपील फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है और जिन के खातों में इन्होंने पैसे ट्रांसफर किए है, उनकी भी जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप पर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर ठगी करने वालों के बहुत मैसेज आते हैं इसलिए उनके झांसे में नहीं आना चाहिए यह आपको पैसा कमाने का लालच देकर केवल ठगने का काम करेंगे।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान