Mainpuri

मानसी शर्मा/- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार दिया गया। शव की पहचान कपड़ों के आधार पर की गई। मृतक, 40वर्षीय साजिद एक गंभीर आपराधिक मामले में गवाह था। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उसे गवाही से रोकने के लिए धमकाया। जब वह नहीं माना, तो उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। लगातार मिल रही थीं धमकियां यह घटना मैनपुरी जिले के बिछवां थाना क्षेत्र की है। हाल ही में खेत के पास एक अधजला शव मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान शव की पहचान साजिद के रूप में की। परिजनों ने बताया कि साजिद की पत्नी के अपहरण और चार महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला दर्ज था, जिसमें साजिद गवाह था। आरोपी लगातार उसे गवाही न देने के लिए धमका रहे थे।

समझौते का दबाव, फिर हत्या परिजनों के अनुसार, गैंगरेप के आरोपी भोला प्रधान और उसके बेटों ने साजिद पर समझौते का दबाव बनाया। उन्होंने कई बार धमकाया और मारपीट की। जब साजिद ने गवाही देने का फैसला किया, तो उसे पकड़कर एक ट्यूबवेल पर ले जाया गया। वहां डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। जलाने के लिए सूखी घास और लकड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधजली हालत में मिले शव की पहचान साजिद के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद में काम करता था

और कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। परिजनों से पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author