

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गाजियाबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 21 मार्च 2021 को माँ वैष्णो एंटरटेनमेंट के सौजन्य से मिस्टर/मिस./मिसेज स्टार फेस ऑफ़ इंडिया 2के21 सीजन 2 का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नरेन्द्र जांगिड़ ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आये 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया, शो में मुख्य जज के रूप में लवी राज थी जूरी मेंबर शिया अरोड़ा, मनदीप थे। मंच संचालन एंकर राशी सिंह और विजय विराज ने किया।
मिस्टर/मिस./मिसेज स्टार फेस ऑफ़ इंडिया 2के21 की मिस कैटेगरी की विनर का खिताब मिस महक ने अपने नाम किया वही फर्स्ट रनरअप मिस प्रिया प्रजापति एवम् सेकंड रनरअप मिस नोनू ने जीता।
मिस्टर कैटेगरी के विनर का खिताब मिस्टर अविनाश विश्वकर्मा ने अपने नाम किया वही फर्स्ट रनरअप मिस्टर मनोज शर्मा एवम् सेकंड रनर अप मिस्टर कपिल ने जीता।
मिसिज कैटेगरी के विनर का खिताब मिसिज हिमानी खेरे ने अपने नाम किया वही फर्स्ट रनरअप मिसिज प्रियंका ने जीता एवम् सेकंड रनरअप मिसिज नाज खान ने जीता।
बच्चो में वरुण कुमार ने विनर का खिताब अपने नाम किया। स्पेशल वॉक अन्वेषा भांज देव और मिस मोनिका शर्मा ने की, शो ऑपनर स्वस्तिका शिखर और शो स्टॉपर पूजा चौधरी थी।
कार्येक्रम के अंत में माँ वैष्णो एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर नरेन्द्र जांगिड़ ने सभी उपस्तिथ अतिथियों व अभिभावकों को शुभकामनाऐ देकर सभी का आभार व्यक्त किया।
2 Attachments
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह