नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर के एक पार्क में दिनदहाड़े एक लड़की की लोहे की रॉड से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात कमला नेहरू कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। सिर पर चोट लगने के कारण लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इरफान ने नरगिस की हत्या उसके शादी से इंकार करने पर की है। वह उसके इंकार से गुस्से व टेंशन में था और नरगिस उससे बात भी नही कर रही थी। हालांकि यह खुलासा भी हुआ है कि इरफान व नरगिस के परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं। दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी हत्या ने लोगों में लोगों में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली करीब 22-23 साल की छात्रा नरगिस पर एक पार्क में लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। सिर पर लोहे की रॉड मारने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था हालांकि कुछ ही देर में आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान संगम विहार में रहने वाले 28 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को आज दोपहर करीब 12 बजकर 8 मिनट पर जानकारी मिली थी कि अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़का एक लड़की को जान से मारकर भाग गया है। बॉडी के पास एक लोहे की रॉड पड़ी है। लड़की की उम्र 25 साल के आसपास की लग रही है। लड़की की बॉडी पार्क में जमीन पर पड़ी हुई हैं
दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की अपने किसी दोस्त के साथ पार्क में आई थी, तभी उस पर इरफान ने रॉड से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होने बताया कि यहां यंग लड़के-लड़कियां घूमते हैं। पार्क के पास में ही अरबिंदो कॉलेज भी है।
लेकिन लड़की कमला कॉलेज की छा़त्रा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है जो लड़की का रिश्तेदार भी है। नरगिस व इरफान की शादी का बात चल रही थी लेकिन नरगिस ने शादी से इंकार कर दिया जिसकों लेकर इरफान ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि लड़की पार्क में क्या करने आई थी। क्या इरफान भी उसके साथ आया था या वो बाद में आया।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका