
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रही दिल्ली पुलिस पर भी कोरोना का साया छाया हुआ है। दिल्ली में दिल्ली पुलिस के करीब 300 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके है। यहां तक की पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी कोरोना से घिर चुके है। जिनमें जनसंपर्क अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त चिन्यम बिस्वाल भी शामिल हैं।
देश में दहशत का पर्याय बन चुके कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना ही बड़ी तादाद में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। तो वहीं, देश में कोरोना के नए मामले रिकार्ड तोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की बीच यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिससे दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता खड़ी हो गई है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी कोरोना से घिरे और उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली पुलिस के जो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें जनसंपर्क अधिकारी (च्त्व्) और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल एवं पुलिस मुख्यालय सहित सभी यूनिट और सभी पुलिस थानों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल हैं।
वैसे देखा जाए तो दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, यह एक चिंता का विषय तो है, लेकिन इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों को न घबराने की बात कहते हुए मास्क पहने रखने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही दिल्ली में लॉकडाउन लगाएं जाने की अशंका पर बीते दिन ही सीएम केजरीवाल ने साफ कहा था- अभी हमारा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है।
बता दें कि, दिल्ली में बीते दिन रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले दर्ज किए गए थे और 10,179 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 14,63,837 हो गई। तो वहीं, बीते दिन कोविड-19 के कारण 17 लोगों की मौत के बाद अब तक दिल्ली में 25,160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
More Stories
बिहार में पलटूराम ने फिर मारी पलटी, नये गठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा किया पेश
प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किला प्राचीर से अर्ध सेना झंडा दिवस कोष का करें ऐलान- रणबीर सिंह
जिला दक्षिण-पश्चिम में नेहरू युवा केंद्र का हर घर तिरंगा अभियान पकड़ रहा जोर
बिहार में फिर जागी नीतीश की अंतरात्मा, फिर पाला बदलेंगे नीतीश ?
केजरीवाल ने बिजली संशोधन बिल को बताया खतरनाक, बोला केंद्र सरकार पर हमला
वरूण गांधी ने एक बार फिर सरकार पर कसा तंज, बोले पांच किलो राशन पर धन्यवाद की चाह