नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जनकपुरी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान जनकपुरी नई दिल्ली के तत्वाधान में मशरूम उत्पादक विषय पर 200 घंटे अवधि का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस कैंप का आयोजन एकीकृत बागवानी विकास अभियान कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय कृषि कौशल परिषद के निर्देशानुसार किया गया जिसमें अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा एवं दिल्ली के 25 प्रशिक्षणार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में श्री हिमांशु खत्री प्रबंधक नाबार्ड भारत सरकार नई दिल्ली रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक डा. पी के गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन का व्यवसाय कर सकते हैं जिसकी आज के समय में बहुत मांग है। इस अवसर पर उन्होने मशरूम उत्पादन व प्रबंधन पर भारत सरकार एवं राज्य सरकारों की विभिन्न परियोजनाओं तथा स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि नाबार्ड कैसे प्रशिक्षणार्थियों की सहायता करता है। वहीं संस्थान के निदेशक डॉ पी के गुप्ता ने इस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन विषय पर प्रशिक्षण लेकर किसान एवं बेरोजगार लोग स्वरोजगार अपनाकर अपने खुद के व्यवसाय से अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मशरूम खाना क्यों जरूरी है और इसे खाने के क्या फायदे हैं, इस पर भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मशरूम का महत्व एवं आसपास के क्षेत्रों में इसकी खेती की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश चौहान भी शामिल हुए जिन्होने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन भी किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अधिकारीगण डॉक्टर आलोक कुमार सिंह, श्री संजय सिंह, डॉक्टर एस के तिवारी, श्री एमसी तिवारी,ं श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री संतोष एवं रोहित भी इस समापन समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में एनएचआरडीएफ के निदेशक श्री गुप्ता ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षार्णियों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
24वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक
के.वी. के. परिसर में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त के विमान की वेबकास्टिंग का सीधा प्रसारण
“प्राकृतिक खेती एवं प्राकृतिक उत्पादों का विपणन” विषय पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
PM मोदी आज किसान योजना की 17वीं किस्त करेंगे जारी
भरत सिंह के सपनों को करेंगे पूरा- नीलम कृष्ण पहलवान