मानसी शर्मा / – हरियाणा के बहादुरगढ़ में क्रेन का झूला टूटने से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक क्रेन पर चढ़कर मधुमखियों का छत्ता तोड़ रहे थे। हादसा बहादुरगढ़ के आसौदा मोड़ के पास स्थित एक फैक्ट्री में हुआ है।
बताया जा रहा है की फैक्ट्री मालिक ने दोनों युवकों को फैक्ट्री में लगे मधुमखियों के छत्ते तोड़ने के लिए बुलाया था। रात के समय दोनों क्रेन पर चढ़कर मधुमखियों के छत्ते तोड़ रहे थे। इस दौरान क्रेन का झूला टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला निवासी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनिल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दी गई है। आज मृतक केशव का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में करवाया जाएगा।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा