नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कोलकाता/शिव कुमार यादव/- बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने नये भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विदेशी ताकतों में भारत पर दबाव बनाने की ताकत नहीं है। जबकि यही ताकतें मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा बनाकर उनके देश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। महमूद ने कहा कि बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव संविधान के तय नियमों के अनुसार ही होंगे।
मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप गलत
कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए हसन महमूद ने कहा कि हमारे देश पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप सही नहीं हैं। बांग्लादेश में मानवाधिकार के हालात, उन देशों से बेहतर हैं, जो हम पर आरोप लगा रहे हैं। हसन महमूद ने कहा कि विदेशी ताकतें जो बांग्लादेश में मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठा रही हैं, वह हमारे देश पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं। अमेरिका में भी नस्लीय हमले होते हैं।
भारत को बताया मजबूत राष्ट्र
हसन महमूद ने कहा कि अगर भारत में कोई मुद्दा बनता है तो इन विदेशी ताकतों में क्या सवाल उठाने की हिम्मत है? इसका जवाब है नहीं क्योंकि यह एक संप्रभु राष्ट्र का आंतरिक मामला है, लेकिन ये विदेशी ताकतें बांग्लादेश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं क्योंकि बांग्लादेश भू-राजनीतिक स्तर पर बेहद अहम है।
बांग्लादेश में बढ़ते चीनी निवेश पर कही ये बात
बांग्लादेश की चीन से नजदीकी के सवाल पर हसन महमूद ने कहा कि ’हाल के सालों में बांग्लादेश में चीन के निवेश में कमी आई है। महमूद ने माना कि कुछ कॉन्ट्रैक्ट चीनी कंपनियों को मिले हैं क्योंकि उनकी नीलामी की दर बेहद कम है।’
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका