नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ब्रिटेन/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए यात्रा पर लगी पाबंधी हटा दी है। लेकिन इसके साथ ि यह भी साफ किया है कि जो लोग वैक्सीन की दोनो खुराक ले चुके है उन्हे क्वारंटी होने की जरूरत नही है। हेल्थ एवं सोशल केयर डिपार्टमेंट ने बताया कि यात्रियों को भारत से रवाना होने के तीन दिन पहले कोरोना जांच करानी होगी। साथ ही ब्रिटेन पहुंचने पर दो टेस्ट (पहला पहुंचने के दूसरे दिन और दूसरा आठवें दिन के लिए) पहले से बुक करने होंगे।
कोरोना टीके की दोनों खुराकें ले चुके भारतीयों को अब ब्रिटेन पहुंचने पर दस दिन के अनिवार्य होटल क्वारंटीन में नहीं रहना पड़ेगा। ब्रिटेन ने रविवार को अपने यात्रा प्रतिबंधों में ढील का एलान करते हुए भारत को रेड से अंबर सूची में डाल दिया है। हेल्थ एवं सोशल केयर डिपार्टमेंट ने बताया कि भारत में टीका लगवाने वाले यात्री अब अपने घर या पसंद की किसी भी जगह पर दस दिन क्वारंटीन रह सकते हैं। ब्रिटेन सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट में बनी ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके को मान्यता देते हुए इस ढील में शामिल करने का फैसला किया है।
यात्रियों को भारत से रवाना होने के तीन दिन पहले कोरोना जांच करानी होगी। साथ ही ब्रिटेन पहुंचने पर दो टेस्ट (पहला पहुंचने के दूसरे दिन और दूसरा आठवें दिन के लिए) पहले से बुक करने होंगे। इसके अलावा एक लोकेटर फॉर्म भरकर देना होगा जिसमें साफ-साफ बताना होगा कि वे कहां रुकने वाले हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिर्फ भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय एयर बबल करार के तहत ही यात्रा संभव है।
भारत के रेड लिस्ट से हटते ही ब्रिटेन जाने के लिए टिकटों की मांग बढ़ गई है। इसको देखते हुए विमानन कंपनियों ने किराया भी बढ़ा दिया। डीजीसीए ने इस किराया बढ़ोतरी पर सभी विमानन कंपनियों से ब्योरा तलब किया है। गृहमंत्रालय में अंतर राज्यीय परिषद के सचिव संजीव गुप्ता ने शनिवार को ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि ब्रिटिश एयरवेज ने दिल्ली से लंदन की 26 अगस्त की उड़ान में इकोनॉमी क्लास का किराया 3.95 लाख रुपये कर दिया है। जबकि पहले यही टिकट विस्तारा और एयर इंडिया पर क्रमशः1.2 व 2.3 लाख रुपये का था।
दिल्ली से लंदन के बीच ब्रिटिश एयरवेज ने इकोनॉमी क्लास का किराया करीब चार लाख रुपये वसूला। एक आईएएस अधिकारी की शिकायत पर मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। उड्डयन नियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयरलाइंस से इस बात की जानकारी मांगी है कि अगस्त के दौरान वह भारत-ब्रिटेन उड़ानों के लिए कितना किराया वसूल रहे हैं।
डीजीसीए ने यह कदम ट्विटर पर एक शिकायत सामने आने के बाद उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में अंतर राज्यीय परिषद सचिवालय के सचिव संजीव गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा था कि दिल्ली से लंदन की उड़ान के लिए ब्रिटिश एयरवेज की 26 अगस्त की इकोनॉमी क्लास की टिकट 3.95 लाख रुपये की है। उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन में कॉलेज एडमिशन के समय में 26 अगस्त के लिए दिल्ली से लंदन की उड़ान के लिए विस्तारा का टिकट 1.2 लाख रुपये व एयर इंडिया का 2.3 लाख रुपये का है। गुप्ता ने कहा, मैंने इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव पीएस खरोला को इस मामले के बारे में अलर्ट कर दिया है।
बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में निर्धारित यात्री उड़ानों का संचालन पिछले साल 23 मार्च को बंद कर दिया गया था। फिर भी, ब्रिटेन सहित 28 देशों के साथ गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से सीमित विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। पिछले साल 25 मई से भारत में सभी घरेलू उड़ानों के लिए किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय कर दी गई थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये पर ऐसी कोई सीमा नहीं लगाई गई थी।
More Stories
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
“कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें…”, तिरुपति लड्डू विवाद पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
“आप पर लाठिचार्ज किया गया…”, किसान को साधने में जुटीं प्रियकां गांधी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई