
देश-दुनिया/शिव कुमार यादव/- बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार की कमान कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस संभाल रहे हैं। लेकिन एक चुनी हुई सरकार को बेदखल करने के बाद से बांग्लादेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है। हाल ही में बांग्लादेश के कार्यकारी पीएम मोहम्मद युनुस ने ब्रिटेन यात्रा की जानकारी दी है। ब्रिटेन के पीएम से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। उनकी इस यात्रा और जिन मुद्दों पर ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर से वार्ता होने वाली है उसको लेकर शेख हसीना की पार्टी ने एतराज जताया। इस मुलाकात को लेकर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की।

शेख हसीना की पार्टी ने ब्रिटेन सरकार से किया आग्रह
आवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ब्रिटेन के पीएम सर किएर स्टार्मर की बांग्लादेश के स्वघोषित पीएम मोहम्मद युनुस के साथ बैठक गहरी चिंता का सबब है। चेतावनी भी दी है कि इस तरह की कोई भी औपचारिक बैठक एक अनिर्वाचित और असंवैधानिक प्रशासन को वैधता प्रदान करती है। ब्रिटेन स्थित आवामी लीग की शाखा की ओर से एक औपचारिक पत्र डाउनिंग स्ट्रीट, हाउस ऑफ कामन्स के स्पीकर, किंग्स फाउंडेशन औऱ कामनवेल्थ सचिवालय को भेजा गया है। दूसरी तरफ देखा जाए तो बांग्लादेश में आर्थिक और व्यापारिक वर्चस्व गिरता जा रहा है। पाकिस्तान जैसी कंगाली हालत होती जा रही है। भारत के साथ संबंधों में दरार का परिणाम है कि बांग्लादेश भिखारी देशों की कैटेगरी में गिना जाने लगा है।

2026 में होंगे बांग्लादेश के चुनाव
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद युनुस 10 से 13 जून तक ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं। इससे पूर्व मोहम्मद युनुस ने आगामी चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि अप्रैल 2026 तक बांग्लादेश में आगामी चुनाव होंगे। वहीं सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने 21 मई को अपना बयानों में कहा था कि इस साल के अंत तक चुनाव हो जाने चाहिए। ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक ने युनुस को आमंत्रित किया था। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार शफीकुल आमल ने कहा कि हमें अभी विपक्षी दलों से कोई पत्र नहीं मिला है। मिलने के बाद उस पर टिप्पणी की जानी उचित रहेगी।
More Stories
पहली कक्षा में दाखिले का नया नियम तय, अब इसी उम्र के बच्चे होंगे पात्र
मन्नत’ में निर्माण को लेकर उठे सवाल, शाहरुख खान के बंगले पर पहुंचे जांच अधिकारी
ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी उठाई? यहां जानें गाड़ी छुड़ाने का आसान तरीका
PNB में 183 करोड़ का घोटाला, CBI ने मैनेजर को किया गिरफ्तार
आध्यात्मिक उन्नति से ही संभव है विश्व का कल्याण- स्वामी विवेक भारती
सीएम नायब सैनी का तोहफा: प्रदेश में बनेंगी 100 नई योग और व्यायाम शालाएं