
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत को अपना नया प्यार मिल गया। राखी सावंत अपने बाँयफ्रेंड के साथ काफी खुश नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही, राखी सांवत के नए बाँयफ्रेंड की हर तरफ चर्चा हो रही है । राखी ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दुनिया का बता दिया कि वो अब सिंगल नहीं हैं, वह अब रिलेशनशिप में हैं। आपको बता दें कि राखी के बाँयफ्रेंड का नाम आदिल है, राखी ने बाँयफ्रेंड की तारीफ में कहा है की ‘’ जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़कर देता है ‘’ और आदिल एक स्वीटहार्ट हैं.

इसके साथ ही, अपनी नई गाड़ी के बारे में बात करते हुए राखी ने बताया कि आदिल ने उन्हें महंगी लग्जरी कार दी हैं जब वह डिप्रेशन में थी तब उन्होंने राखी को गलत काम करने से रोका । आदिल और उनकी बहन ने राखी का मूड फ्रेश करने के लिए मुझ BMW कार गिफ्ट की है क्योंकि उन्हें नहीं पसंद कि मैं छोटी कर में घूमा करुं राखी आगे कहती हैं कि फाइनली मझे अच्छा लड़का मिल गया है । वहीं , एक इवेट से राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें राखी दुनिया के सामने आदिल संग अपने प्यार का इजहार करती हुई नज़र आ रही हैं।
More Stories
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी- विरेन्द्र डागर
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आये मुख्यमंत्री केजरीवाल, बांटे 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़
सूर्य न्यूतन दिलायेगा एलपीजी की समस्या से निजात, आईओसी ने बनाया सोलर स्टोव
वरूण गांधी का अग्निवीरों के पक्ष में बड़ा एलान, कहा- मैं पेंशन छोड़ने को तैयार
पीएस मोहन गार्डन क्षेत्र में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट,