नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/अजब-गजब दुनिया/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दुनिया में हजारों झीलें हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं। कुछ अनोखी झीलें भी हैं, जो हैरान करती हैं। ऐसी ही एक झील कनाडा में भी है जिसकी सतह पर प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इस झील का नाम अब्राहम झील है, जो कनाडा के पहाड़ों की तलहटी में स्थित है। सर्दियों के मौसम में इस झील के आसपास का तापमान काफी गिर जाता है और तेज रफ्तार हवाएं चलती हैं। इस झील की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यहां पानी के बुलबुले जम जाते हैं. इसके पीछे एक बेहद ही रोचक वजह है, जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा।
दरअसल, इस झील की सतह पर जो बर्फ जमती है, वो क्रिस्टल जैसी हो जाती है, जिसके आर-पार आसानी से देखा जा सकता है और सबसे हैरान करने वाली जो बात है, वो ये कि इस झील में मिथेन गैस के बुलबुले निकलते हैं, जो ऊपर आकर जम जाते हैं। ये देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। अब सवाल ये है कि झील से मिथेन गैस निकलती क्यों है और वो ऊपर आकर कैसे जम जाती है? तो इसका जवाब ये है कि झील के तल में जो बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। वो मृत कार्बनिक पदार्थ छोड़ते हैं और इनसे बड़ी मात्रा में मिथेन गैस निकलती है, जो बुलबुले की तरह बन जाते हैं और ऊपर की ओर आने लगते हैं। जब ये ऊपर पहुंचते हैं तो ठंडे तापमान के संपर्क में आते हैं और जम जाते हैं। झील में ऐसे ढेर सारे बुलबुले देखने को मिलते हैं।
सबसे मजेदार बात ये है कि झील का पानी एकदम साफ रहता है और ऐसे में मिथेन गैस के ये जमे हुए बुलबुले झील की ऊपरी सतह से लेकर झील की गहराई तक दिखते हैं। ये देखने पर किसी मीनार की तरह खड़े दिखाई देते हैं। यहां हर साल सर्दियों के मौसम में हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं और यहां के अद्भुत नजारों को देख कर हैरान हो जाते हैं। चूंकि झील पूरी तरह से जमी हुई होती है। ऐसे में लोग उनके ऊपर आराम से बैठते हैं। उनपर चलते हैं और स्केटिंग भी करते हैं. हालांकि झील के अंदर मौजूद मीथेन गैस को लेकर खतरे का भी अंदेशा जताया जाता है कि अगर मिथेन का स्तर बढ़ता गया तो क्या उसका असर धरती के तापमान पर भी पड़ेगा या नहीं. फिलहाल इसको लेकर कई तरह के शोध चल रहे हैं।
-जमी झील की अजीबो-गरीब कहानी
-कहानी एक ऐसी झील की, जहां जम जाते हैं बुलबुले
More Stories
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कनाडा और मैक्सिको में मची खलबली
ब्रिटेन में ‘सहायता मृत्यु विधेयक’ को मिली स्वीकृति, वयस्कों को मौत चुनने का मिलेगा अधिकार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
खालिस्तान समर्थकों की कनाडा में विवादित बयानबाजी, गोरे लोगों को देश छोड़ने की दी चेतावनी