बिहार/उमा सक्सेना/- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और अब वोटिंग को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बीच सबसे अहम सवाल उठा कि बुर्का या पर्दा करने वाली महिलाओं की पहचान मतदान के दौरान कैसे की जाएगी? इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने एक नई व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है, ताकि इन महिलाओं को मतदान के समय न तो असुविधा हो और न ही उनकी गरिमा पर असर पड़े।

महिला अफसरों की मौजूदगी में होगी पहचान की प्रक्रिया
आयोग ने बताया है कि बुर्का या पर्दा पहनने वाली महिलाओं की पहचान केवल महिला पोलिंग अधिकारियों या सहायकों की उपस्थिति में ही की जाएगी, ताकि उनकी निजता और सम्मान दोनों बरकरार रहें। यह कदम महिलाओं के आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे वोट डालने की प्रक्रिया पारदर्शी भी बनी रहे और संवेदनशील भी।
मतदान केंद्रों पर तैनात होंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि हर मतदान केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। इनकी भूमिका बुर्का या पर्दा करने वाली महिलाओं की पहचान में सहयोग करना होगा। आयोग का कहना है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पहचान की पूरी प्रक्रिया महिला स्टाफ की निगरानी में और सख्त दिशानिर्देशों के तहत ही हो।
बुर्का पहनने वाली महिलाओं के मतदान को लेकर हुआ था विवाद
हाल ही में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आयोग से यह मांग की थी कि बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान मतदाता कार्ड से मिलाई जाए। इसी के बाद आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए और अब इस पर अमल की तैयारी शुरू हो गई है।
बिहार चुनाव की तारीखें और मतदाता संख्या
इस बार बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे।
पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी,
जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।
14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
राज्य में इस बार 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें लगभग 14 लाख नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा