
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/उत्तरी जिला दिल्ली/शिव कुमार यादव/- बुराड़ी थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश से ड्रग लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से एक किलो से ज्यादा मात्रा में गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनपर मध्य प्रदेश में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 6 जनवरी को बुराड़ी के कमल विहार में दो गांजा तस्कर देखे गए हैं। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और जिनके पास बड़ी मात्रा में गांजा हो सकता है जो दिल्ली में सप्लाई करने के लिए लाये हुए है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रेड के लिए टीम तैयार की। बुराड़ी थाने की पुलिस टीम ने तिमारपुर एसीपी स्वागत पाटील व एसएचओ राजेंद्र प्रसाद की देख रेख में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, दीपक, हेड कांस्टेबल कपिल और कांस्टेबल चरण सिंह शामिल किया गया। टीम ने रेड के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके नाम ललित (25 साल) और सौरभ (27 साल)हैं। दोनों ही आरोपियों के ऊपर मध्य प्रदेश में हत्या का प्रयास, सेंधमारी, चोरी, डकैती, इलाके में दंगा भड़काने सहित एक्साइज एक्ट, गैंबलिंग एक्ट और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक किलो से ज्यादा गांजा भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
More Stories
राव तुला राम अस्पताल में चिकित्सकों ने निकाली साईकिल रैली व किया पौधारोपण
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला-दक्षिण पश्चिम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नीलम कृष्ण पहलवान की बाईक तिरंगा रैली की पूरी दिल्ली में धूम, सांसद प्रवेश वर्मा भी हुए शामिल
आजादी के उत्सव में विश्व शांति का संदेश, इस्कॉन द्वारका में तिरंगे के रंगों में नजर आएँगे भगवान
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के स्पेस मिशन को नये अवसर मिलने की संभावना बढ़ी
फिर बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भीड़ से बचने की दी सलाह