
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- बुराड़ी में हुई एक महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सहायक प्रोफेसर समेत 3 आरोपियों को हत्या व षड़यंत्र में पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शादी में 5 लाख रूपये नही मिलने के कारण पति ने अपना अपमान महसूस करते हुए पत्नी की हत्या का षड़यंत्र रचा और फिर दो लोगों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति रामजस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नॉर्थ जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 8 नवंबर को 100 फीट रोड़, संतनगर बुराड़ी में एक मकान की चौथी मंजिल पर एक पिंकी नाम की महिला की हत्या का मामला सामने आया था। हालांकि हत्या की घटना की सूचना एक आरोपी राकेश पुत्र बालकराम टैक्सी ड्राइवर निवासी संत नगर, बुराड़ी, दिल्ली ने स्वयं दी थी कि उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पंहुचकर महिला के शव का पंचनामाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन जब पुलिस ने आरोपी राकेश से पूछताछ की तो उसके बयान कुछ संदिग्ध लगे तो पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बुरारी राजेन्द्र प्रसाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एसआई सतेंन्द्र सिंह, दीपक, एएसआई संजीव, हवलदार परवीन, सिपाही भीम, प्रदीप, रहीश, व ऋषि की टीम का गठन किया और मामला सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी। एसीपी तिमारपुर ने स्वयं इस मामले पर नजर रखी। काफी पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज व फोन सर्विलांस से मामले में कुछ और होता नजर आया तो पुलिस ने राकेश से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति सहायक प्रोफेसर विरेन्द्र कुमार पुत्र राम तवनकल निवासी संत नगर, बुराड़ी, दिल्ली को पत्नी की हत्या के षड़यंत्र के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी गोविंद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी समयपुर-बादली दिल्ली जो एक फैक्ट्री में काम करता हैं
को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी पति विरेन्द्र कुमार की पिंकी से शादी फरवरी 2021 में हुई थी। उस समय पिंकी के परिवार वालों ने 5 लाख रूपये शगुन का चैक दिया था जो बाद में बाउंस हो गया। इस पर विरेन्द्र ने अपना अपमान महसूस किया और पिंकी को छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन पिंकी ने राकेश व उसके परिवार को अपने मकान से निकल जाने के लिए कहा तो उनको और बुरा लगा और विरेन्द्र ने राकेश व गोविंद के साथ मिलकर पिंकी की हत्या की साजिश रची और राकेश से जुर्म अपने सिर लेने के लिए बोला तथा उसके परिवार के पालन-पोषण व केस का सारा खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी ली। लेकिन पुलिस की जांच में सब सच सामने आ गया और पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से बिजली की तार जिससे पिंकी की गला घोटकर हत्या की थी, आरोपियों के मोबाइल फोन जिनसे उन्होने एक-दूसरे से संपर्क बनाये जप्त कर लिये हैं। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।
More Stories
तोशखाना केस में जमानत के बाद भी 13 सितंबर तक जेल में रहेंगे इमरान खान
दिल्ली दंगों के छह आरोपियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा,
नूंह में बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक
हरियाणा हिंसा में 6 की मौत, नूंह में कर्फ्यू, 41 एफआईआर, 116 आरोपी गिरफ्तार
द्वारका पुलिस ने मटियाला नगर निगम स्कूल में चोरी के आरोपियों को पकड़ा
आतंकी यासिन मालिक को पेशी के लिए जेल से बाहर लाने पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत चार सस्पेंड