नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने विश्व कार मुक्त दिवस मनाते हुए लोगों को प्रदुषण के खिलाफ जागरूक करते हुए एक दिन कार छोड़कर साइकिल चलाने का संदेश दिया। इसके लिए ग्रुप के सदस्यों ने करीब 131 किलोमीटर तक साईकिल चलाई और जन-जन तक अपना संदेश पंहुचाया।
यहां बता दें कि विश्व कार-मुक्त दिवस, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस दिन कार का प्रयोग नहीं करना है। हर साल 22 सितंबर को मोटर चालकों को एक दिन के लिए अपनी कारों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया भर में विश्व कार मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। अपने शहर की जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए बहादुरगढ रनर्स ग्रुप ( बी आर जी ) ने साइकिलिग ग्रुप की शुरुआत की है। साथ ही ग्रुप के सदस्यो ने शपथ ली की शहर में लोकल में जाने के लिए मोटर वाहनो का प्रयोग नहीं करेगे। साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए देश व शहर के अपने नागरिकों को जागरूक करगे।
बीआरजी ग्रुप के संयोजक दीपक छिल्लर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह आयोजन नागरिकों को कार-मुक्त होने के कई लाभों पर प्रकाश डालता है – जिसमें कम वायु प्रदूषण और सुरक्षित वातावरण में पैदल चलने और साइकिल चलाने को बढ़ावा देना शामिल है।
ग्रुप के वरिष्ठ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सुचेत शौकिन, जगदीश राठी, सतीश देशवाल, वीरेंद्र राणा, रामकुमार ,नरेंद्र, मुकेश दहिया, सुदेश तोमर, राकेश, विजय सिंह, शक्ति राणा व अजय ने सभी ग्रुप मेंबर को शहर के लोगों को जागरुक करने और लोगो को फिटनेस के प्रति जागरुक करने का प्रण लिया। बीआरजी ग्रुप के जानेमाने अल्ट्रा रनर प्रवीण कुमार सांगवान ने 22 सितंबर को 131 किमी साइकिल चलकर ग्रुप के सभी सदस्यों को मोटर वाहनों का कम से कम प्रयोग करने का संदेश दिया।
-साईकिल चलाकर लोगों को प्रदुषण के खिलाफ किया जागरूक
More Stories
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
“कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें…”, तिरुपति लड्डू विवाद पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
“आप पर लाठिचार्ज किया गया…”, किसान को साधने में जुटीं प्रियकां गांधी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई